चाय के पैसे मांगने पर मार दी चाकू,बोला में गुंडा हूँ कोई मुझसे पैसा नहीं मांगता 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :शहर में गुंडे बदमाशों के हौसले बुलंद हैं,एक चाय की दुकान चलाने वाले को चाय के पैसे मांगने पर बदमाश ने यह कहते हुए की में गुंडा हूँ कोई मुझसे पैसा नहीं मांगता और चाकू मार दी।
ये है मामला 
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना लाडर्गंज में दिनंाक 22-12-24 को विनोद केवट उम्र 55 वषर् निवासी सब्जी मंडी पड़ाव ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह चाय की दुकान चलाता है आज सुबह 6 बजे अपनी पत्नि निमर्ला सोनी के साथ अपनी दुकान आगा चैक पहुंचा जहां पर पिल्लू बेन उसका रास्ता रोककर बोला की तू मुझसे चाय के पैसा मांगता है तू नहीं जानता है कि मुझसे कोई भी किसी भी चीज का पैसा नही लेता है मैं गुण्डा हूँ गाली गलोज करते हुये बोला की आज तुझे जान से खतम कर दूंगा फिर अपने पास में रखा हुआ चाकू निकाल कर उसे जान से मारने की नियत से उस पर हमला कर दिया वह पलट गया तो चाकू उसे बाये गाल मे लगा जिससे गाल में चोट आई है फिर पिल्लू बेन दोबारा मिलने पर जान से मारने की धमकी दिया   पत्नि निमर्ला और वही खडे अंकुर गुप्ता, रवि सेन उसे बचाने आये जिन्हंे देख कर पिल्लू बेन भाग गया। रिपोटर् पर धारा 109, 296, 126(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
टीम गठित
वहीँ पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  आनंद कलादगी (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली  रीतेश कुमार शिव के मागर्निदेर्शन में थाना लाडर्गंज की टीम गठित कर लगायी गयी।

इस ख़बर को शेयर करें