ये क्या हो रहा सरकार ?आश्रम,मंदिर और हिन्दू धर्मावलंबियों पर बंद हो अत्याचार 

इस ख़बर को शेयर करें

(भगवानदीन साहू )छिंदवाड़ा :हिन्दू मताधिकार के कारण आज भाजपा केंद्र सरकार में है । पर यह भी एक कटु सत्य है कि जितना अत्याचार हिंदुओं पर हो रहा है उतना कभी नहीं हुआ।सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू के नेतृत्व में बहुत से धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने महामहिम राष्ट्रपति जी , प्रधानमंत्री जी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर आश्रम , मंदिर और हिन्दू धर्मावलंबियों पर अत्याचार रोकने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि हिन्दू मताधिकार के कारण आज भाजपा केंद्र सरकार में है । पर यह भी एक कटु सत्य है कि जितना अत्याचार हिंदुओं पर हो रहा है उतना कभी नहीं हुआ । जिसमें पालघर मे साधुओं की हत्या , सनातन संस्कृति के रक्षक निर्दोष सन्त श्री आशारामजी बापू को फर्जी केस में जेल में रखना , पश्चिम बंगाल से हिंदुओं का पलायन , राजस्थान में कई मंदिरों को तोड़ा जाना प्रमुख है ।

आश्रम को खेल मैदान बनाने की साजिश 

वहीँ गुजरात में भाजपा लगभग 27 वर्षों से सत्तारूढ़ है।हाल ही में वहाँ की सरकार ने पूज्य बापूजी के मोटेरा आश्रम की जमीन खाली करने का नोटिस दिया है। कारण बताया गया कि मोटेरा स्टेडियम के पास एक बड़ा ओलंपिक स्टेडियम बनाना है । आश्रम प्रबंधन के पास जमीन के सारे वैध दस्तावेज उपलब्ध हैं । इसके पूर्व भी गुजरात सरकार ने आश्रम विरोधी गतिविधियों को अन्जाम दिया है ।

बापू और साईं को फसाने की साजिश 

पूज्य बापूजी और पूज्य नारायण साईं पर झूठा आरोप लगाने वाली लड़की ने बाद में विधिवत शपथपत्र देकर बताया कि उसने पूज्य बापूजी और साईं जी पर दबाव में आरोप लगाए हैं । उस शपथपत्र को वहाँ के प्रशासनिक अधिकारियों ने दबा लिया। बाद में आरोपी के वकीलों ने कोर्ट में वह शपथपत्र पेश किया तो कोर्ट ने भी देखने से मना कर दिया । पूज्य बापूजी को सुप्रीम कोर्ट ने इलाज के लिए अंतिरिम जमानत दी उसमें भी गुजरात सरकार के न्याय सिस्टम में खूब विरोध किया । म.प्र. इंदौर के एक बिल्डर है जीतू सोनी जिस पर कमलनाथ सरकार ने बड़ी कार्यवाही की थी उसके कॉल डिटेल में यह बात उजागर हुई है कि दोनों आरोप लगाने वाली लड़कियों ने पैसे के लालच में पूज्य बापूजी और पूज्य नारायण साईं पर झूठे आरोप लगाए हैं । दोनों लड़की जीतू सोनी के सम्पर्क में थी । पूज्य बापूजी के आज भी 44 करोड़ शिष्य हैं और अहमदाबाद आश्रम की ख्याति पूरे विश्व में है । गुजरात सरकार आश्रम पर असंवैधानिक कार्यवाही करती हैं तो पूरे विश्व मे गलत सन्देश जाएगा जिससे प्रधानमंत्री जी की छवि खराब होगी । वैसे भी ओलंपिक स्टेडियम का उपयोग 5 वर्ष में एक बार होना है । पर आध्यत्मिक शांति आम जनमानस की प्रथम प्राथमिकता है । कृपया सरकार को चाहिए कि हिन्दू मंदिरों और आश्रमों पर गैर जरूरी कार्यवाही ना करे । ज्ञापन देते समय समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , आधुनिक चिंतक हरशूल रघुवंशी ,राष्ट्रीय बजरंग दल के नितेश साहू , कुनबी समाज के युवा नेता अंकित ठाकरे , साहू समाज के ओमी साहू , कुंबी समाज के प्रतिष्ठित सुभाष इंगले , कलार समाज के प्रमुख बबलू सूरज प्रसाद माहोरे , आई टी सेल प्रभारी भूपेश पहाड़े ,सोमनाथ पवार , रामराव लोखंडे , नारायण ताम्रकार ,ओमप्रकाश डहेरिया , अश्विन पटेल , अशोक कराडे , दर्शना खट्टर , ललिता घोंगे , प्रीति सोंनारे , रुपाली इंगले , सुधा ताम्रकार मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें