देश को समृद्ध बनाना है तों हमें स्वदेशी अपनाना होगा

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद– मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक बहोरीबंद द्वारा जनपद पंचायत सभागार में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत संचालित समाज कार्य में स्नातक /परास्नातक कोर्स के उद्घाटन सत्र का आरम्भ पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण ओर दीप प्रज्जवलित कर किया गया एवं स्वदेशी जागरण सप्ताह पर व्याख्यान/संगोष्ठी के आयोजन हुआ!विकासखंड समन्वयक अरविंद शाह द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तथा जन अभियान परिषद के द्वारा किए जाने वाले कार्यों को रखा। साथ ही सभी नये प्रवेशित छात्रों को प्रोजेक्ट के माध्यम से कक्षा का संचालन  विषय तथा सीएमसीएलडीपी एप की जानकारी दी गई!द्वितीय चरण में परामर्शदात्री उमा अवस्थी ने नारी शक्ति को देश की संचालन व्यवस्था का केंद्रबिंदु बताते हुए सर्वोपरि कहा! मेंटर रामसिंह पटेल ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे लगाने हेतु सभी का आवाहन किया ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे!सेक्टर प्रभारी धनीराम लोधी ने जन अभियान परिषद के साथ प्रस्फुटन समिति के रूप में किए गए नवाचार और कार्यों को रखा।तृतीय चरण में विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार गर्ग ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के सिद्धांत पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि विकास ऊपर से नीचे नहीं, नीचे से ऊपर की तरफ कार्य करने अर्थात अंतिम छोर के व्यक्ति की जरूरतों के अनुसार कार्य करने से आएगा।भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेश ब्यौहार ने पंडित दीनदयाल के अंत्योदय सिद्धांत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल ऐसे विचारक थे जो हमेशा अंतिम छोर के व्यक्ति को समृद्ध करने के लिए तत्पर रहते थे! उनका मानना था कि अंतिम व्यक्ति को समृद्ध किए बिना आगे नहीं बढ़ा जा सकता।एडवोकेट सुरेज सिंह सेंगर ने स्वदेशी जागरण पर चर्चा करते हुए कहा कि यदि देश को समृद्ध बनाना है तो हमें स्वदेशी अपनाना ही होगा। उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं की सूची प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया।वहीं राकेश गर्ग ने संस्कार स्वच्छता, स्वभाव स्वच्छता पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारे स्वभाव और विचारों में स्वच्छता लाने के लिए अच्छा सोचना,पूछना या जानकारी लेना व करके दिखाना ये तीन बातो ध्यान रखना होगा!बीआरसी प्रशांत मिश्रा ने स्वदेशी जागरण एवम् संस्कारित शिक्षा पर बात रखी तथा जन अभियान परिषद के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना की।कार्यक्रम का संचालन मेंटर अवधेश बैरागी ने किया!
इस दौरान रामेश्वर पटेल,विनोद सिंह सैयाम, दीपक शुक्ला, बहादुर सिंह ठाकुर, बद्री प्रसाद हल्दकार, प्रियंका अग्रवाल एवं सीएमसीएलडीपी के नव प्रवेशित छात्र- छात्राओं की उपस्थिति रही।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें