राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का सम्मान करना हम सभी का है पूर्ण धर्म

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना बहोरीबंद मे स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के सँग थीम पर बहोरीबंद विकासखंड की सभी 235 आँगनबाड़ी केंद्रों मे मंगलवार को हर घर तिरंगा रैली निकाली गईं!
विकासखंड के स्लीमनाबाद व तेवरी सेक्टर मे पर्यवेक्षक पुष्पा आरख की उपस्थिति मे तिरंगा रैली कार्यक्रम आयोजित किया गया!जिसमें आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओ, सहायिकाओ व महिलाओ की सहभागिता रही!सेक्टर पर्यवेक्षक पुष्पा आरख के द्वारा स्वच्छता एवं स्वतंत्रता के बारे मे जानकारी दी!कहा कि आजादी की क़ीमत हमें नहीं भूलना चाहिए!तिरंगे का सम्मान करना हमारा महत्वपूर्ण धर्म है!इसकी रक्षा तन -मन -धन से हम सभी को करनी चाहिए!तिरंगा रैली निकाल सभी को हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता के उत्सव मे अधिक से अधिक लोगो की सहभागिता हेतु जागरूक किया!
साथ ही स्वच्छता एवं राष्ट्रप्रेम को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया!

 


इस ख़बर को शेयर करें