जल दूतों का किया गया सम्मान, जल के संरक्षण व संवर्धन का दिलाया गया संकल्प

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव  स्लीमनाबाद : जल के संरक्षण व संवर्धन को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये गये जल गंगा संवर्धन अभियान का 30 जून सोमवार को समापन हो गया!
जल गंगा संवर्धन अभियान 30 मार्च से शुरू हुआ था जो 30 जून को पूर्ण हुआ!जल गंगा संवर्धन अभियान का विकासखंड स्तरीय समापन कार्यक्रम ग्राम पंचायत खमतरा मै आयोजित हुआ!जहाँ खंडवा मै आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया!कार्यक्रम के अंत मै जल के संरक्षण व संवर्धन की गाँव-गाँव जाकर अलख जगाने जल दूतों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया!साथ ही जन अभियान परिषद के अंतर्गत नवांकुर संस्थाओ, परामर्श दाताओ  छात्र-छात्राओं को भी जल संरक्षण कार्यों के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया!सम्मान अवसर पर इन्हे 6300 बेल के बीज भी वितरित किये गये!कार्यक्रम समापन पर जल के संरक्षण व संवर्धन का संकल्प दिलाया गया!

जल गंगा संवर्धन अभियान से बहोरीबंद मे हुए 7 करोड़ के कार्य 

अभियान के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद सीईओ अभिषेक कुमार ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बहोरीबंद विकासखंड मे जल के संरक्षण व संवर्धन के जल संरचनाओं का कार्य किया गया!
जिसमें खेत तालाब ओर कूप रिचार्ज पिट कार्य कराये गये!
बहोरीबंद की 79 ग्राम पंचायतों मे 7 करोड़ रूपये की लागत से 379 खेत तालाब ओर 200 कूप रिचार्ज पिट बनवाये गये!जिससे लम्बे समय तक पानी संग्रहण का लाभ लोगों को मिलेगा!इस दौरान सरपंच फोरम अध्यक्ष मनोज पटेल, भाजपा जिला महामंत्री राजेश चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ पीयूष अग्रवाल,विकासखंड समन्वयक अरविंद शाह, सहायक यंत्री अरविंद पटेल, उपयंत्री सुशील साहू, धीरेन्द्र मिश्रा, आर के रजक,सरपंच किशन पटेल, प्रभारी सचिव सूरत पटेल सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी -कर्मचारियों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही!

 


इस ख़बर को शेयर करें