रैपुरा गांव मे उल्टी -दस्त का प्रकोप, एक की मौत, 27 लोगो का किया गया उपचार

इस ख़बर को शेयर करें

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

रीठी – रीठी जनपद की ग्राम पंचायत रैपुरा मे वर्षा काल मे उल्टी -दस्त के प्रकोप की चपेट मे आ गया है!
जिससे एक व्यक्ति की मौत जिला अस्पताल मे उपचार के दौरान हो गईं!जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत मे आया!
आँत्रशोध फैलने की खबर लगते ही बिलहरी नायब तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी, बीएमओ डॉ मृगेंद्र श्रीवास्तव रैपुरा गांव पहुंचें!जहाँ उप स्वास्थ्य केंद्र मे स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों क़ो स्वास्थ्य परीक्षण किया!
परीक्षण उपरांत 27 लोगों क़ो मेडिकल टीम द्वारा दवाइयां दी गईं!साथ ही उल्टी दस्त से प्रभावितो क़ो उप स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा उपलब्ध दवाइयां दी गईं!उल्टी -दस्त का प्रकोप गांव मे भयावह रूप न ले इसके लिए आशा कार्यकर्ता ओर पर्यवेक्षक गांव मे भ्रमण कर लोगों क़ो साफ -सफाई ओर पानी क़ो उबालकर छानकर पीने की समझाइश दी गईं!साथ ही शौच के बाद ओर भोजन के पहले साबुन से हाथ धोने की भी सलाह ग्रामीणों क़ो दी गईं!

एक व्यक्ति की मौत, पीएचई विभाग ने जल स्त्रोतो मे नहीं डलवाई दवाई

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

ग्राम पंचायत सरपंच रितेश परोहा ने बताया कि शनिवार क़ो उल्टी दस्त से पीड़ित मरीज गांव मे सामने आये!
जिसके बाद गांव के पांच लोगों क़ो उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया!जहाँ राजू आदिवासी पिता बीरन कोल 33 वर्ष की मृत्यु हो गईं!शेष 3 मरीज रविवार क़ो उपचार लेकर घर आ गये!सरपंच ने बताया कि वर्षा काल के पूर्व जल स्त्रोतो मे पीएचई विभाग क़ो क्लोरीन  दवाइयों का छिड़काव करना था जिससे पानी दूषित न हो!लेकिन पीएचई विभाग के द्वारा दवाईयों का छिडकाव नहीं किया!

इनका कहना है – प्रदीप मिश्रा एसडीएम

रैपुरा गांव मे उल्टी -दस्त प्रकोप की जानकारी मिलने के बाद बीएमओ रीठी क़ो स्वास्थ्य शिविर लगाकर प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कराने आदेशित किया गया है!
स्वास्थ्य विभाग की टीम क़ो भी तैनात किया गया है कि उल्टी -दस्त से पीड़ित मरीज क़ो समुचित उपचार उपलब्ध कराये!

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें