मनमाने बिजली बिलों व विद्युत अव्यवस्था को लेकर देवगांव विद्युत कार्यालय का ग्रामीणों ने किया घेराव
स्लीमनाबाद – विद्युत वितरण केंद्र देवगांव अंतर्गत आने वाले 40 गाँवो मैं लचर विद्युत व्यवस्था व मनमाने बिजली बिलों के विरोध मे युकां के नेतृवय मैं ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।
विद्युत विभाग के अधिकारियों व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की!इसके बाद विद्युत की लचर व्यवस्था मे जल्द सुधार हेतु मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री के नाम कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन दिया गया!सौपे गए ज्ञापन के माध्यम से युकां विधानसभा अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि क्षेत्र में विद्युत की लचर व्यवस्था है।मनमाने तरीक़े से अघोषित कटौती की जाती है।जिससे न तो कृषि सिंचाई हो पाती है न ही पेयजलापूर्ति हो पा रही है।वर्षा कालीन समय चल रहा है जिससे ग्रामीण जन परेशान है। रात्रि मैं अंधेरे मैं रहने की मजबूरी ग्रामीण क्षेत्रों मे बन रही है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
मनमाने तरीके से बिना मीटर की रीडिंग
मनमाने तरीके से बिना मीटर की रीडिंग किए मनचाहा बिल भेजा रहा है।बिल न मिलने पर विद्युत लाइन काटी जा रही है ।विद्युत विभाग के अधिकारियों ने समस्याये सुनने के बाद आश्वासन दिलाया कि जो भी समस्याये है उनका निदान कराया जाएगा।जिस पर युकां ने अल्टीमेटम दिया कि यदि सात दिवस मैं विद्युत समस्याओं का निदान नही होता है तो फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा।इस दौरान सेवाराम केदार यादव, नरबद सिंह, चरण आदिवासी,ज्ञानी चौधरी,पुरषोत्तम आदिवासी, भगवानदास बर्मन, जीतू लाल यादव,टट्टू चौधरी, मीराबाई चौधरी, छोटे अठैया,मिठाई लाल,नंदी लाल सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।