मझौली के बरौदा में बन रही सीसी सड़क की गुडवत्ता पर ग्रामीणों ने उठाये सवाल




जबलपुर ;मझौली जनपद की ग्राम पंचायत रिवझा के बरौदा में ग्राम पंचायत द्वारा बनवाई जा रही सीसी रोड़ को लेकर ग्रामीणों ने गम्भीर आरोप लगाये है,ग्रामीणों का कहना है की 15 जून से सितंबर तक सरकार से सीसी सड़क निर्माण बंद रहते हैं, तो फिर किस आधार पर बरौदा में अभी सीसी सड़क बनवाई जा रही है, साथ ही सड़क निर्माण की गुडवत्ता पर भी सवाल उठाये गए हैं, ग्रामीणो में शेखर सिंह राजपूत ने आरोप लगाये हैं की सीसी सड़क गुडवत्ता हीन बनाई जा रही है, उनका कहना है की एक तो काफी सालों से यहाँ पर सड़क निर्माण की मांग थी इस सड़क को गर्मी में ही बन जाना था लेकिन गर्मी में नहीँ बनवाई गई और बरसात में जब पानी के मौषम में सड़क निर्माण बंद रहता है तब सड़क बनवाई जा रही है, उन्होंने सड़क निर्माण की गुडवत्ता पर भी सवाल उठाते हुए पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
इनका कहना है,बरसात में सीसी सड़क बनवाई जा सकती है, मुरम से मरम्मत के कार्य बंद रहते हैं,यदि सीसी सड़क निर्माण में गड़बड़ी की जा रही है तो जांच की जायेगी।
तेज बहादुर सिंह, जनपद सीईओ मझौली















































