ग्रामीणों ने शासन -प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, दलदल मै तब्दील सड़क मै लगाया धान का रोपा,देखें वीडियो

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है!देश की आजादी के 77 वर्ष हो चुके है लेकिन अभी भी ग्रामीण अंचलो की स्थिति नहीं बदली है!बहोरीबंद विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण अंचलो की सडके दुर्दशा के आंसू बहा रही है!जिस कारण अब लोगों का गुस्सा निकलकर सड़कों पर आ गया है!बुधवार को बहोरीबंद विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत तिंगवा के आश्रित ग्राम देवरी मै सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला है!
बुधवार की सुबह ग्राम देवरी के ग्रामीणों ने सड़क पर शासन -प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया!

 

सड़क पर धान के पौधे रोपे

ग्रामीणों ने बरसते पानी मै अपनी पीड़ा सड़क मार्ग पर बताई एवं खराब सडक जो बारिश मै दलदल मै तब्दील हो गईं है उस पर धान के पौधे रोपे गये!जनपद सदस्य सरमन चौधरी ने बताया कि गाँव की दो किलोमीटर लंबी सड़क 10 साल से खस्ताहाल है!बारिश के मौसम मै यह सड़क दलदल मै तब्दील हो जाती है!इससे ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित होता है!सबसे बड़ी समस्या स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर होती है!बारिश मै आपात स्थिति होने पर एम्बुलेंस गाँव से दो किलोमीटर दूर रुक जाती है!गर्भवतियों ओर गंभीर मरीजों को कीचड़ भरी सड़क से होकर पैदल जाना पड़ता है!

भूख हड़ताल पर बैठेंगे ग्रामीण

ग्रामीणों ने बतलाया कि पिछले 10 वर्षों से लगातार शासन-प्रशासन एवं क्षेत्रीय विधायक से सड़क मार्ग को बनाये जाने की माँग की जा रहीं है किंतु आज तक सड़क के निर्माण कार्य कराने में किसी ने भी रुचि नहीं दिखाई है।जिससे अब बरसात के मौसम में लोगों का निकलना बेहद मुश्किल हो गया है।विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्रा भी सड़क मार्ग ख़राब होने की दशा में विद्यालय जाने से आना कानी कर रहे है।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।चुनाव के दौरान नेता वोट माँगने के दौरान बड़े बड़े वादे ग्रामीणों को दिखाते है एवं गाँव का सर्वोच्च विकास कराने की भी बात करते है! लेकिन चुनाव जीतने के बाद गाँव की तरफ़ रुख़ भी नहीं करते है।जिससे अब ग्रामीणों का ग़ुस्सा सड़कों पर आना शुरू हो गया है।यह भी कहा गया कि जल्द ही सड़क मार्ग का निर्माण कार्य नहीं कराया जाता तो समूचे ग्राम वासी एक साथ मिलकर भूख हड़ताल पर बैठने मजबूर होंगे।

इनका कहना है- राकेश चौरसिया एसडीएम बहोरीबंद

तिंगवा-देवरी मार्ग खराब होने का मामला प्रकाश मै आया है!
बारिश के मौसम मै ग्रामीणों को आवागमन मै परेशानी न हो इसके लिए सड़क निर्माण के लिए जनपद सीईओ को निर्देश दिए गये है!

 


इस ख़बर को शेयर करें