Click to Zoom

81 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

इस ख़बर को शेयर करें

 

कटनी/स्लीमनाबाद- तहसील स्लीमनाबाद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 81 गांव के ग्रामीणों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं स्लीमनाबाद मैं मुहैया हो सकेंगी।मरीजो को उपचार के लिए दूरदराज नही भटकना पड़ेगा।क्योंकि स्लीमनाबाद मैं
5 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत राशि से नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बन गया है जो जनता को समर्पित कर दिया गया है।
उक्त बातें प्रदेशाध्यक्ष व  खजुराहो सांसद वी डी शर्मा ने स्लीमनाबाद नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कही।
इस दौरान संत शिरोमणि ब्रह्मा नंद दास महाराज, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टन्डन सोनी,विधायक संजय पाठक,प्रणय पांडेय,जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा,कलेक्टर अविप्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन,जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान
सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि
बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडेय ने क्षेत्रवासियों की मांग पर स्लीमनाबाद को स्वास्थ्य सुविधा के मद्देनजर बड़ी सौगात प्रदान की है।
स्लीमनाबाद मैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  पर 30 बिस्तरों के अस्पताल की सुविधा है।

रामलला का निमंत्रण ठुकराने वालो को राजनीति से करो बाहर-
सांसद वीडी शर्मा ने लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ। भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा हुई।लेकिन कांग्रेस ने प्राण-प्रतिष्ठा मैं शामिल होने का निमंत्रण ठुकरा दिया।
ऐसी कांग्रेस पार्टी को देश की राजनीति से बाहर करने का समय आ गया है।
क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नही छोड़ी जाएगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण हो जाने के बाद चिकित्सक स्टॉफ  की व्यवस्था भी शीघ्रता के साथ पूर्ण करने की बात सांसद ने कही।

वही विधायक प्रणय पांडे ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए निरंतर सहयोग राज्य सरकार की ओर से मिल रहा है।आगामी समय मैं जो भी विकास की कमी है उन्हें भी जल्द पूर्ण किया जाएगा।
स्लीमनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो जाने से क्षेत्र के मरीजो को बहोरीबंद व कटनी की दूरी तय नही करनी पड़ेगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं बीएमओ की पदस्थापना सहित जरूरी चिकित्सक व स्टॉफ की नियुक्ति भी की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी के दर्जन भर कार्यकर्ताओ को भाजपा की सदस्यता सांसद वी डी शर्मा ने दिलाई ।

वही कार्यक्रम मैं विधायक संजय पाठक ने भी उद्बोधन दिया।
इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष लाल कमल बंसल,जिला पंचायत सदस्य पंडित प्रदीप त्रिपाठी, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष राधेश्याम गोलू तिवारी,सरपंच संगीता महोबिया,रवि दुबे, रतन गुप्ता, राहुल ठाकुर, चंद्रशेखर अग्रहरि, गणेश तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपू शुक्ला,सुनील गुप्ता,सतीश नायक,अमित पुरी गोस्वामी सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें