बहोरीबंद की राखी में अधर में लटकी नल जल योजना,काम की कछुआ चाल से चिंता में ग्रामीण 

इस ख़बर को शेयर करें

अरविंद कुमार हल्दकार (बहोरीबंद ):कटनी जिले के बहोरीबंद विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम राखी मे लोग साफ़ पानी को तरस रहे हैं.यदि 15 दिन ऐसे ही हालात रहे तो ग्राम में पानी को लेकर हाहाकार मच जाएगा।इलाके में नल जल योजना सरकारी कागज़ों में तो पूरी दिख रही है लेकिन असलियत इससे अलग है. यहां पाइप लाइन आधी अधूरी बिछाई गई है वार्ड नं 01 मे तो वो भी नहीं है और जहां बिछाई गई है वहां पर भी किसी भी घर में न् तो पूरी तरिके से नल का कनेक्शन है ,ना हि पानी पहुंच रहा है.

नहीँ मिल रहा घर- घर पानी 

ग्रामीणों ने बताया की नल जल योजना के तहत तीन वर्षो से पहले गांव के बाहर कुछ दूर तक पाइप लाइन बिछाई गई थी लेकिन गांव में पाइप लाइन नहीं पहुंचने के कारण घर-घर पानी नहीं मिल पा रहा है.

आधा किलोमीटर दूर से ढोकर लाना पड़ता है पानी 

वहीं ग्रामीण महिला नन्ही बाई ,नेहा सहित अन्य लोगो ने बताया कि वह पानी के लिए स्कूल के पासके हैंडपम्प जो की यहा से अधा किलो मीटर दूर है से पानी भरती हैं. उनके घर में नल नहीं है, तो जैसे-तैसे किसी तरह गुजारा कर रही हैं.किन्तु गर्मी मे वो भी अब हवा देने लगा है ।

टंकी बनी सोपीस

ग्राम के लोगो ने बताया की टंकी भी बनी है तो वो सो पीस के रूप मे अभी तक उसका कोई मूर्तरूप दिखाई नहीं दे रहा ,एक तरफ जहा सरकार इन योजनाओ मे करोड़ो रुपए खर्च कर रही हैं तो वही ठेकेदार सरकार को ठेंगा दिखा रहे।ठेकेदार द्वारा काम जिम्मेदारी से नहीं किया जा रहा है, 

इनका कहना है,

फन्डिंग की समस्या हो जाति है कभी कभी इसीलिए कार्य लेट हो पाते है अब ये है की मे इसी महीने मार्च के अंतिम सप्ताह तक कार्य पूर्ण कर लूंगा ,,

ठेकेदार सुनील दुबे

इनका कहना है,

ग्रामीण  लोग पानी को लेकर बहुत परेशानहै,जैसे तैसे हेंडपाम्पो से पानी भरते है वो भी अब वाटर लेवल निचे जाने कारण अधिकतर नल हवा देने लगे है ,यदि 15दिनो मे अब कार्य नहीं हो रहा तो हम जनपद,जिला ओर कलेक्टर साहब के पास लोगबागो के साथ शिकायत पहुचायेंगे ।

नमृता आकाश नायक ,ग्राम सरपँच राखी


इस ख़बर को शेयर करें