तीन दिनी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे ग्राम रोजगार सहायक

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – ग्राम पंचायतों मै कार्यरत ग्राम रोजगार सहायक शुक्रवार से तीन दिनों के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे!जिससे ग्राम पंचायतों मै मनरेगा से संबंधित कामकाज ठप्प हो जायेंगे!सामूहिक अवकाश पर जाने के पीछे मुख्य कारण रोजगार सहायको का तीन माह से वेतन भुगतान न होना है!जिससे आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गईं है!तीन माह से वेतन न होने के कारण सामूहिक अवकाश पर जाने से पहले बहोरीबंद ब्लॉक के ग्राम रोजगार सहायको ने जनपद सीईओ को ज्ञापन सौपा!सौपे गये ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि जनपद पंचायत बहोरीबंद मै पदस्थ समस्त ग्राम रोजगार सहायकों का मानदेय विगत तीन माह से नहीं हुआ है ओर चौथा माह प्रगति पर है!जिस कारण समस्त ग्राम रोजगार सहायको की वित्तीय आर्थिक समस्याओ का सामना करना पड रहा है!जिससे जीवकोपार्जन का संकट गहरा गया है!
वेतन भुगतान को लेकर लगातार वरिष्ठ स्तर पर चर्चा की जा रही है लेकिन भुगतान नहीं हो पा रहा है!जिस कारण पंचायत कामकाज छोड़ सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया गया!इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अजयपाल यादव, उपाध्यक्ष लाल सिंह पटेल, दीपक दुबे,बलराम रैदास,दिनेश पटेल,संतोष लोधी,कृष्ण कुमार कुशवाहा,सनत पटेल,आशीष मेहरा, पार्वती लोधी सहित अन्य ग्राम रोजगार सहायको की उपस्थिति रही है!

मनरेगा अधिकारी -कर्मचारियों मै भी आक्रोश

मनरेगा अधिकारी -कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि जिले मै मनरेगा के तहत कार्यरत पीओ, एपीओ, एएओ, डीईओ, एसई ओर एडीएम का वेतन भुगतान तीन माह से नहीं हुआ है!जिस कारण वित्तीय स्थिति गड़बड़ा गईं है ओर जीविकोपर्जन का संकट गहरा गया है!जिले मै अधिकतर अधिकारी -कर्मचारी दूसरे जिलों से आकर सेवाएं दे रहे है!जिस कारण रहने के लिए मकान किराया, बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था सहित दैनिक खर्चो की स्थिति गड़बड़ा गईं है!
सप्ताह भर बाद दीपावली का पर्व है, यदि वेतन भुगतान नहीं हुआ तों स्थिति ओर ज्यादा गड़बड़ा जाएगी!जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक वेतन भुगतान को लेकर आवाज़ उठाई जा रही है!लेकिन वेतन भुगतान को लेकर जो समस्या आ रही है उसका निदान नहीं किया जा रहा है!

इनका कहना है – सुश्री हरसिमरन प्रीत कौर
जिला पंचायत सीईओ

मनरेगा के तहत कार्यरत जिले मै अधिकारी -कर्मचारियों का वेतन भुगतान तीन माह से न होने का मामला संज्ञान मै आया है!राज्य स्तर से पोर्टल पर कुछ तकनीकी समस्या के कारण भुगतान मै विलम्ब हो रहा है!लगातार राज्य स्तर से चर्चा की जा रही है ताकि मनरेगा अधिकारी -कर्मचारियों का वेतन भुगतान दीपावली पर्व से पहले हो जाये!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें