आज से प्रांरभ होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा, केन्द्र शासन की योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को दिलाया जायेगा लाभ
जबलपुर, विकसित भारत संकल्प यात्रा आज शनिवार 16 दिसम्बर से जबलपुर जिले से प्रारंभ होगी। केन्द्र शासन की विभिन्न योजनाओं का सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने तथा नवाचारी योजनाओं से देश में हुये विकास से आम लोगों को अवगत कराने यह यात्रा जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 26 जनवरी तक निकाली जायेगी। यात्रा के दौरान मोबाईल वेन के माध्यम से केन्द्र शासन की योजनाओं पर केन्द्रित लघु फिल्में का प्रदर्शन किया जायेगा तथा हितग्राहियों को योजनाओं का मौके पर ही लाभ दिलाने विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगाये जायेंगे। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी यात्रा के दौरान किया जायेगा।
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आज शाम कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में यात्रा की अंतिम दौर की चल रही तैयारियों तथा हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने विभिन्न विभागों द्वारा की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह, नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखड़े, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड, सभी एसडीएम तथा सभी विभागों के जिला प्रमुख भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सुमन ने बैठक में बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिले में शनिवार 16 दिसम्बर को शुरूआत होगी। यात्रा का शुभारंभ ग्वारीघाट रोड पर बिगबाजार के समीप स्थित मैदान पर दोपहर 3 बजे आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम से होगा। इस अवसर पर मौजूद जनप्रतिनिधियों द्वारा यात्रा के साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाली मोबाईल वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। श्री सुमन ने बैठक में यात्रा के सफल और प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होनें कहा कि यात्रा के दौरान सभी गतिविधियां तय समय पर हों और ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी इसमें सुनिश्चित की जाये। कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे। श्री सुमन ने अधिकारियों को यात्रा में संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि रूट चार्ट के अनुसार प्रत्येक पड़ाव स्थल पर यात्रा पहुंचने के पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठकें आयोजित की जायें तथा यात्रा को प्रभावी बनाने के लिये उनसे सुझाव भी लिये जायें।
कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ चलने वाली मोबाइल वेन के स्वागत से लेकर यात्रा के दौरान प्रत्येक पड़ाव स्थल पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की तैयारियों की जानकारी भी बैठक में ली। उन्होनें कहा कि यात्रा के दौरान ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों के लगाये जाने वाले स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों में सभी जरूरी दवाओं की उपलब्धता हो। उन्होनें आयुष्मान कार्ड के वितरण और नये आयुष्मान कार्ड बनाने, किसान क्रेडिट कार्ड बनाने, ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के पात्र परिवारों की पात्रता पर्ची बनाने के शिविरों के साथ-साथ बैंको से जुड़ी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना एवं अटल पेंशन योजना के लिये भी अलग से शिविर लगाने के निर्देश दिये।
श्री सुमन ने उन स्थानों पर जहां यात्रा पहुंचने में समय है वहां केन्द्र शासन की योजनाओं का लाभ लेने से शेष रह गये हितग्राहियों को अभी से चिन्हित कर लेने की हिदायत भी दी। श्री सुमन ने कहा कि ऐसे हितग्राहियों से आवेदन लेकर और सभी जरूरी कार्यवाही कर यात्रा के दौरान ही उन्हें हितलाभ प्रदान किया जाये। उन्होनें यात्रा के दौरान सभी योजनाओं के तहत पात्रता की शर्तों की जानकारी देने तथा अपात्र व्यक्ति किन औपचारिकताओं को पूरा कर योजनाओं के लिये पात्र हो सकते हैं, इसकी जानकारी भी सीधी और सरल भाषा में आम लोगों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। श्री सुमन ने यात्रा के दौरान की प्रत्येक गतिविधि को पोर्टल पर ऑनलाइन वीडियो और फोटो अपलोड करने की हिदायत भी बैठक के अधिकारियों को दी।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।