सिहोरा पुलिस की गिरफ्त में शातिर वाहन चोर,8 मोटर सायकिलें जप्त

जबलपुर ;सिहोरा पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करते हुए आरोपी के कब्जे से 8 मोटर सायकिलें कीमती 5 लाख रुपये की जप्त करते हुए कार्यवाही की है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिहोरा में दिनांक 06.10.2025 को शाम करीबन 06ः00 से 06ः30 बजे सब्जी मंडी स्टेडियम के सामने सिहोरा से होंडा सी0डी0 100 मोटर साईकिल तथा दिनांक 11.11.2025 को शाम करीबन 5ः30 से 06ः00 बजे पोडा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने से हीरो स्पलेंडर प्लस मोटर साईकिल चोरी होने की रिपोर्ट पर थाना सिहोरा में अप0क्र0 619/2025 धारा 303(3) बीएनएस एवं अप0क्र0 740/2025 धारा 303(3) बीएनएस के प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।वहीं दौरान पतासाजी के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये एवं पूर्व में पकडे गये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों से पूछताछ की गयी एवं विश्वश्नीय मुखबिरों को लगाया गया।
विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पूर्व में पकडे गये शातिर वाहन चोर सोनू उर्फ सुषील भूमिया बिहारीलाल भूमिया उम्र 36 वर्ष निवासी देवरी अमगवां थाना मझौली को घेराबंदी कर पकडा गया एवं थाना लाकर पूछतांछ की गई, चूंकि सोनू उर्फ सुषील भूमिया आद्तन अपराधी है तथा वाहन चोरी के प्रकरणों में पूर्व में पकडा जा चुका है, जो लगातार टीम को गुमराह करते रहा।
झाड़ियों में छिपाकर रखी थी मोटरसाइकिलें
वहीँ लगातार सघन पूछताछ करने पर सोनू उर्फ सुषील भूमिया नेे सिहोरा क्षेत्र से 2 मोटर सायकिल तथा मझोली, मझगवॉ, घमापुर, रांझी क्षेत्र से 6 अन्य मोटर सायकिल चुराना स्वीकार करते हुये चुराई हुई मोटर सायकिलें ग्राम सिलोडी में मुरम खदान के पास झाडियो में बेचने के फिराक में छिपाकर रखना बताया।आरोपी की निशादेही पर सिलोड़ी स्थित खदान में छिपाकर रखी हुई हॉण्डा सीडी 100 क्रमांक एम.पी. 20 एनएच 1092, हीरो स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक एम.पी. 20 जेड सी 1682, बजाज प्लेटीना क्रमांक एम.पी. 20 एम डब्ल्यू 1667 , हॉण्डा ड्रीम निओ क्रमांक एम.पी. 20 एनजे 8985, हीरो स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक एम.पी. 49 जेड बी 3326 , हॉण्डा शाईन क्रमांक एम.पी. 20 जेडडी 4962, हीरो स्प्लेण्डर प्रो क्रमांक एम.पी. 20 एमवाय 1655, हीरो स्प्लेण्डर क्रमांक एम.पी. 20 एमपी 20 के एच 6412 जप्त करते हुये वाहनो के सम्बंध मे पतासाजी करने पर थाना सिहोरा मंे अपराध क्रमांक 619/2025 एवं अपराध क्रमांक 740/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 तथा थाना मझौली में अपराध क्रमांक 493/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0, थाना मझगवां अपराध क्रमांक 373/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 तथा थाना घमापुर में ई0एफ0आई0आर0 एवं थाना रांझी में मोटर सायकिल चोरी जाने की शिकायत दर्ज होना पायी गयी है। सिहोरा में पंजीबद्ध दोनों अपराधों में 2 मोटर सायकिल तथा अन्य 6 मोटर साईकिलो को धारा 106 बी0एन0एस0एस0 के तहत जप्त करते हुये आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जेल निरूद्ध कराया जा रहा है।
उल्लेखनीय भूमिका
शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी सिहोरा विपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनोद बागरी, आरक्षक नीरज चौरसिया, देवराज कौरव, संदीप पांडे की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।















