सूने मकान से सोने चांदी के जेवर चुराने वाले शातिर नकबजन गिरफ्तार

जबलपुर :सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करने वाले 2 शातिर नकबजनों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए
चुराया हुआ सोने का 1 लाकेट, 4 गुरिया, चांदी के 21 सिक्के, 1 करधन, 2 जोड़ी पायल, 2 चूड़ी सहित कुल कीमती लगभग 2 लाख 20 हजार रूपये का मशरूका जप्त करते हुए कार्यवाही की है।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी
1- अभिषेक चक्रवर्ती पिता गोपाल चक्रवर्ती उम्र 19 वर्ष निवासी दुर्गा चौक बाबाटोला थाना हनुमानताल
2- प्रिंस उर्फ आशिक चौधरी पिता संतोष चौधरी उम्र 18 वर्ष निवासी विलियम के घर के पास हनुमानताल
यह है मामला
मामला थाना अधारताल का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 23-11-25 को सुधीर कुमार सेन उम्र 60 वर्ष निवासी झंडा चौक जयप्रकाश नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आटो चलाता है दिनंाक 22-11-25 को उसके बड़े भाई सतीश कुमार सेन निवासी सिद्धीविनायक कालोनी महाराजपुर अपने परिवार सहित नागपुर चले गये थे, दिनांक 23-11-25 को सुबह लगभग 11 बजे बड़े भाई ने उसे फोन कर बताया कि पड़ौसी ने मोबाल से जानकारी दी है कि मेरे घर का ताला टूटा है तो वह अपने बेटे अंश के साथ बड़े भाई सतीश कुमार सेन के घर जाकर देखा दरवाजे का ताला टूटा था अंदर जाकर देखा घर के अंदर अलमारियों का सामान बिखरा पड़ा था कोई अज्ञात चोर दिनांक 22/23-11-25 की दरम्यानी रात बड़े भाई के घर का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है, चोरी गये सामान के बारे में बड़े भाई सतीश कुमार सेन आकर बतायेंगे। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1155/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
ऐसे पकड़ में आये आरोपी
वहीं दौरान विवेचना के पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अधारताल सब्जी मार्केट कंचनपुर में 2 युवक संदिग्ध हातल में घूम रहे हैं, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान सब्जी मार्केट कंचनपुर में दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बताये हुलिये के 2 युवक खड़े दिये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जिन्हौंने पूछताछ पर अपने नाम अभिषेक चक्रवर्ती पिता गोपाल चक्रवर्ती उम्र 19 वर्ष निवासी दुर्गा चौक बाबाटोला थाना हनुमानताल एवं प्रिस उर्फ आशिक चौधरी पिता संतोष चौधरी उम्र 18 वर्ष निवासी विलियम के घर के पास थाना हनुमानताल बताये, जिनसे घूमने का कारण पूछने पर संतोष जनक उत्तर नहीं दिये, दोनों संदेहियों को थाना लाकर संघन पूछताछ करने पर अधारताल अन्तर्गत सिद्धीविनायक कालोनी महाराजपुर में रैकी कर सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किये एवं चुराये हुये जेवर आपस में बांटकर अपने अपने घरों में छिपाकर रखना बताये, आरोपी अभिषेक चक्रवर्ती की निशादेही पर आरोपी के घर से 2 ग्राम सोने का लाकेट, 4 गुरिया, चांदी की 1 करधन, चांदी के छोटे बड़े 21 सिक्के एवं आरोपी प्रिंस उर्फ आशिक चौधरी की निशादेही पर आरोपी प्रिंस उर्फ आशिक चौधरी के घर से चांदी की 2 जोड़ी पायल एवं 2 चूड़ी जप्त करते हुये दोनों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि पकड़े गये आरोपी अभिषेक चक्रवर्ती एवं प्रिंस उर्फ आशिक चौधरी आपराधिक प्रवृति के हैं आरोपी अभिषेक चक्रवर्ती के विरूद्ध चोरी, नकबजनी, मारपीट हत्या का प्रयास सहित पूर्व से आधा दर्जन अपराध एवं आरोपी प्रिंस उर्फ आशिक चौधरी के विरूद्ध नकबजनी के 2 अपराध पंजीबद्ध हैं।
उल्लेखनीय भूमिका
नकबजनी का खुलासा करते 02 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर चुराया हुआ मशरूका जप्त करने में थाना प्रभारी अधारताल प्रवीण कुमार कुमरे के नेतृत्व में उप निरीक्षक रामकिशोर राजभर, प्रधान आरक्षक सुग्रीव तिवारी, महेन्द्र बिष्ट, प्रेमलाल विश्वकर्मा, आरक्षक अंकुर, रामभरोस, महिला आरक्षक निकिता तिवारी, ममता परस्ते, प्रीति ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।














