आउटसोर्स, संविदा ओर नियमित विद्युत कर्मचारियों की विभिन्न मांगो को जल्द किया जाये पूर्ण

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :विद्युत विभाग मे कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों की महत्वपूर्ण बैठक तकनीकी कर्मचारी संघ के तत्वाधान मे मुख्य अभियंता जबलपुर के साथ आयोजित हुई!जिसमें तकनीकी कर्मचारी संघ के तत्वाधान में आउटसोर्स, संविदा, नियमित कर्मचारियों की प्रमुख मांगे आउटसोर्स कर्मचारियों को छिंदवाड़ा, बालाघाट व नरसिंहपुर में क्रिस्टल कंपनी के द्वारा एरियर राशि नहीं डाली गई जिसे जल्द दिलवाया जाये!साथ ही कटनी जिले में लाइन कर्मचारियों को जोखिम भत्ता, साप्ताहिक अवकाश, राष्ट्रीय त्यौहार , दुर्घटना उपरांत दस हजार रूपये आर्थिक सहयोग राशि  त्वरित प्रदान की जाए , दुर्घटना में कर्मचारी की मृत्यु उपरांत बीमा राशि दिलाने में विभाग सहयोग करे! आउटसोर्स कर्मचारियों की आयु सीमा 62 वर्ष की जाए!मासिक सर्किल लेवल पर संगठन के प्रतिनिधि के साथ बैठक संपन्न कराई जाए!कर्मचारियों से कार्य के दौरान उपभोक्ता से मारपीट होने पर विभागीय एफआईआर कराई जाए!शासन से नियमित भर्ती में बोनस अंक दिलाने सहित अन्य मांगों पर बैठक संपन्न हुई बैठक!इस दौरान तकनीकी कर्मचारी संघ महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव,आउटसोर्स प्रदेश सहसचिव सतीश साहू, जिलाध्यक्ष दशरथ पांडे, सुखदेव झारिया सहित विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि शामिल रहे।


इस ख़बर को शेयर करें