जब तक नलजल योजना का कार्य नहीं होगा पूरा साथ ही गांव की सड़कों का नहीं होगा दूरस्तीकरण तब ग्राम पंचायत भवन मै रहेगी तालाबंदी

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : हर घर नल से जल पहुंचें जिससे लोगों को घर मै ही पीने के लिए स्वच्छ पेयजल मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा जल जीवन मिशन अभियान चलाया जा रहा है!लेकिन यह अभियान कागजो तक ही सीमित दिखाई दिखा रहा है!योजना के धरातल पर क्रियान्वयन को लेकर विभागीय अधिकारी कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है!जिस कारण समयावधि मै कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

क्या है मामला

ताज़ा मामला स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत धरवारा का सामने आया है जहाँ जल जीवन मिशन कार्य की लेटलतीफी के चलते उपजी समस्या के कारण ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच सहित पंचो ने शुक्रवार को ग्राम सभा की बैठक मै पीएचई विभाग के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर ग्राम पंचायत कार्यालय मै तालाबंदी कर दी गईं!
साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों ने जनपद व जिला पंचायत सीईओ के साथ कलेक्टर को निंदा प्रस्ताव भेजकर सख्त अल्टीमेटम दे दिया कि जब तक नलजल योजना का कार्य पूर्ण नहीं होता ओर पाइप लाइन विस्तारीकरण करने खोदी गईं मोहल्लो की सड़कों का दुरस्तीकरण नहीं किया जाता है तब तक ग्राम पंचायत कार्यालय मै तालाबंदी रहेगी!

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

दो वर्ष मै नहीं हो पाया काम पूरा 

ग्राम पंचायत उपसरपंच अमित गर्ग ने कहा कि ग्राम पंचायत धरवारा मै 1 करोड़ 75 लाख रूपये की लागत राशि से जल जीवन मिशन अभियान के तहत नलजल योजना का कार्य हो रहा है!दो वर्ष से काम चल रहा है जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया!साथ ही पाइप लाइन विस्तारीकरण करने ग्राम पंचायत के वार्डों मै बनी सीसी रोड को खोद कर सड़कों की बदहाल स्थिति कर दी गईं है!जिससे आवागमन करना दुःशवार हो गया है!

ठेकेदार के नाम पर रो रहे लोग 

धरवारा नलजल योजना का कार्य नेट लिंक कम्पनी के द्वारा कराया जा रहा है!जिसके ठेकेदार की मनमानी चरम सीमा पर व्यापत है!विभागीय अधिकारियो को कई बार अवगत कराया गया लेकिन विभागीय अधिकारी भी कोई ध्यान नहीं दे रहे है!
जिस कारण ठेकेदार के द्वारा काम के प्रति रूचि नहीं दिखाई दे रही!जिला स्तर पर भी कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ के द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मै जल जीवन मिशन की समीक्षा कर इतिश्री की जा रही है!

इनका कहना है – शिशिर गेमावत जिला पंचायत सीईओ

ग्राम पंचायत धरवारा मै जल जीवन मिशन को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधियों के द्वारा तालाबंदी करने का मामला प्रकाश मै आया है!पीएचई विभाग के एसडीओ व कार्यपालन यंत्री से विस्तृत रिपोर्ट कार्य की मंगाई गईं है!ठेकेदार के द्वारा कार्य को लेकर लाफ़रवाही की जा रही है तो ब्लैक लिस्टेड करने की भी कार्रवाई की जाएगी!धरवारा पंचायत मै जल्द से जल्द जल जीवन मिशन कार्य पूरा हो इसके लिये प्रयास किये जायेंगे!
साथ ही पंचायत कार्यालय मै तालाबंदी न हो इसके लिए सरपंच व पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा की जाएगी!

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें