ट्रेन से कटकर अज्ञात की मौत

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई,मामला  थाना पनागर का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 31-3-25 को देवरी स्टेशन से प्वाइंटसमेन संदीप चैबे उम्र 40 वषर् निवासी प्रताप वाडर् इंद्राचैक व्यास मोहल्ला पनागर ने सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 30-32 वषर् की  देवरी-गोसलपुर रेल्वे डाउन ट्रेक पर ट्रेन से कट कर मृत्यु हो गयी है सूचना पर पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।


इस ख़बर को शेयर करें