जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत रूप नाथ मंदिर में श्रमदान कर की गई कुंड की सफाई
सुग्रीव यादव कटनी- जल गंगा संवर्धन अभियान ’ के अंतर्गत कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन मे बुधवार को ग्राम पंचायत तमुरिया जनपद पंचायत बहोरीबंद में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत द्वारा प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रूप नाथ मंदिर प्रांगण में पौराणिक महत्व के कुण्ड की ग्राम पंचायत तमुरिया के ग्रामीण जनों द्वारा जनसहयोग से श्रमदान कर सफाई की गई।
इस दौरान मनरेगा योजनांतर्गत कार्यरत श्रमिकों ने भी यहां श्रमदान किया। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मंदिर परिसर मे ही श्री गेमावत द्वारा आम का पौधा रोपित कर ग्रामीणों को वृक्षारोपण किये जाने की समझाइस दी गई। रोपित किये गये पौधे की देखभाल का दायित्व सचिव ग्राम पंचायत तमुरिया को सौपा गया।
उपस्थित ग्रामीणों एवं मनरेगा श्रमिकों से श्री गेमावत द्वारा ग्राम पंचायत में चल रहे कार्याे की चर्चा की गई और मजदूरों से मजदूरी की राशि प्राप्त होने के संबंध में पूछताछ की गई। मनरेगा श्रमिकों द्वारा मजदूरी राशि समय पर प्राप्त होने की जानकारी दी गई।
ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत ककरेहटा में नदी पर स्टापडेम का निर्माण कराये जाने की मॉग की गई । ग्रामीणों की मांग पर श्री गेमावत द्वारा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्यपालन यंत्री एवं उपयंत्री को स्थल का निरीक्षण कर प्राक्कलन तैयार कर 3 दिवस के अंदर जिला पंचायत कटनी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
जलजीवन अंतर्गत सभी मजरे – टोलों का सर्वे कराकर सभी घरों में पेयजल हेतु कनेक्शन स्थापित किये जाने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत ककरहटा अंतर्गत ग्राम बम्हौरी के ग्रामीणों द्वारा खेत सडक की मॉग की गई। मॉग अनुसार श्री गेमावत द्वारा संबधितों को निर्देश दिये गये। मुख्य् कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गेमावत द्वारा ग्राम पंचायत कूडन के भूताताल तालाब का निरीक्षण किया। सरपंच ग्राम पंचायत कूडन द्वारा अवगत कराया गया कि तालाब का निर्माण सन 1927 में हुआ है। श्री गेमावत द्वारा चर्चा कर तालाब के सौदर्यीकरण, तालाब की मेढ पर वृक्षारोपण किये जाने तथा तालाब के इतिहास के संबध में साइनबोर्ड लगाने तथा तालाब के पास ही विश्रामगृह निर्माण हेतु प्राक्कलन प्रस्तुसत किये जाने के निर्देश दिये गये। ताकि भूताताल तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाये!
इस दौरान कार्यपालन यंत्री आरईएस जी एस खटीक, पी.ओ मनरेगा ऋषि चढ़ार, सीईओ बहोरीबंद अभिषेक सिंह ,प्रभारी अधिकारी पंचायत सेल अनुराग सिंह, अरविंद त्रिपाठी , उमेश सोनी, सहायक यंत्री, उपयंत्री सहित एपीओ, सचिव सरपंच एवं जीआरएस उपस्थित रहे।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।