स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कलेक्टर एवं एसपी ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
कटनी – स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिले भर में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर रोजाना विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में शुक्रवार प्रातः आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन द्वारा बैंक के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में सामूहिक श्रमदान किया गया। अभियान के दौरान मैथिलीशरण गुप्त तिराहा से भारतीय स्टेट बैंक, पुरानी कचहरी मार्ग होकर महारानी लक्ष्मीबाई तिराहा तक सड़क की साफ – सफाई के लिए श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहनें का संदेश दिया। यह कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक के तत्वावधान से आयोजित किया गया।
*कलेक्टर ने दिलाई स्वच्छता की शपथ*
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने उपस्थित जनों को स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहनें और गंदगी नहीं करने की शपथ दिलाई। साथ ही उन्होंने बताया कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया हर एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेंगा।इस मौके पर आयुक्त नगर निगम एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत एस.डी.एम प्रदीप कुमार मिश्रा, उपायुक्त पवन अहिरवार, पवन कुमार रीजनल मैनेजर एस.बी.आई, विकास कुमार जैन डी.डी.एम नाबार्ड, पवन गुप्ता संचालक आर सेटी, पवन पांडे एफएलसी, सहायक यंत्री आदेश जैन सहित बैंकों के प्रतिनिधि एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।