अंडर ग्राउंड टनल खुदाई कार्य बंधी मार्ग से निकला आगे
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – बरगी व्युत्पर्जन परियोजना के तहत स्लीमनाबाद मे 12 किलोमीटर अंडर ग्राउंड टनल बनाई जा रही है!जिसमें अप व डाउन स्ट्रीम की ओर खुदाई कार्य स्लीमनाबाद समीप पहुंच गया है!जिसमें डाऊन स्ट्रीम की टीवीएम मशीन स्लीमनाबाद के पड़वार मार्ग मोहदापुरा पहुंच गईं है!वहीं अप स्ट्रीम की टीवीएम मशीन का कार्य स्लीमनाबाद तिराहा के बंधी स्टेशन मार्ग पर चल रहा था!
जिस कारण उक्त मार्ग पर 27 जुलाई से आवागमन पर रोक लगा दी गईं थी!लेकिन 10 दिन बाद अब राहगीरों के लिए राहत भरी ख़बर सामने आई है!स्लीमनाबाद तिराहा के बंधी स्टेशन मार्ग पर चल रहा अंडर टनल खुदाई मार्ग की सीमा को पार करते हुए आगे बढ़ गया है!जिससे अब उक्त मार्ग से आवागमन शुरू हो जायेगा!संभावना जताई जा रही कि गुरुवार शाम से आवागमन शुरू हो जायेगा!एनवीडीए एसडीओ दीपक मंडलोई ने बताया कि स्लीमनाबाद तिराहा के बंधी मार्ग पर चल रहा अंडर ग्राउंड टनल खुदाई कार्य बंधी मार्ग की सीमा को पार कर चुका है!टनल खुदाई कार्य जहाँ से चला वहां ग्राउंटिंग का कार्य चल रहा है जो गुरुवार तक पूर्ण हो जायेगा!
जिसके बाद गुरुवार शाम से आवागमन के लिए मार्ग का हिस्सा खोल दिया जायेगा!जिससे दो पहिया वाहन ओर चार पहिया छोटे वाहन इसी मार्ग से गुजरेँगे!लेकिन बड़े भारी वाहन वैकल्पिक मार्ग छपरा से होकर ही जायेंगे!गौरतलब है कि उक्त मार्ग के नीचे से होकर टीवीएम मशीन को खुदाई करते हुए आगे बढ़ना था, ऐसे मे किसी भी प्रकार का हादसा न हो उक्त मार्ग से आवागमन पर रोक लगा दी गईं!एनवीडीए के अमले के द्वारा मार्ग पर मिट्टी व मुरम जेसीबी से डालकर मार्ग अवरुद्द कर दिया गया!आवागमन के लिए दो जगहों से वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गईं थी!दो पहिया वाहन चालक कंचनपुर के बाजू से सीधे कोहका मोड़ पहुंचकर स्लीमनाबाद तिराहा आते थे ओर चार पहिया वाहन चालक सिहुडी गाँव के आगे इमालिया मोड़ के सामने छपरा मार्ग से होकर नेशनल हाइवे 30 पहुंचते है!