मझगवां में खरीदी केंद्र के बाहर खड़े धान से भरे ट्रैक्टरों को बेलगाम हाइवा ने मारी टक्कर,देखें वीडियो
जबलपुर ;प्रतापपुर से सिहोरा की तरफ जा रहे हाइवा ने भिखाखेड़ा खरीदी केंद्र के बाहर धान से लदे तीन ट्रैक्टरों को टक्कर मार दी घटना में ट्रैक्टर की ट्रालिया छतिग्रस्त हो गई है,सूचना पर जब तक पुलिस पहुँची तब तक हाइवा का चालक फरार हो चुका था,गौरतलब है कि एक दो माह पूर्व ही हाइवा की हवाई स्पीड की बजह से मझगवां के नुंजी के पास बड़ी घटना हुई थी जिसमें कुछ गरीबों को जान गवानी पड़ी थी उसके बाद भी मझगवां पुलिस ने हाइवों की हैवानियत भरी स्पीड पर नकेल नहीं कस सकी है, अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यदि ट्रेक्टर ट्राली की जगह सड़क किनारे ग्रामीण किसान पैदल साइकिल या ऑटो में होते तो बड़ी घटना घट सकती थी ।
यह है मामला
ग्रामीणो की मानें तो मंगलवार की शाम 5 बजे के लगभग मझगवां प्रतापपुर से सिहोरा की तरफ जा रहे हाइवा क्रमांक एम पी 49 एच 5022 ने तेज गति और लापरवाही पूवर्क वाहन चलाते हुए सड़क किनारे धान से लोड खड़ी तीन ट्रालियो में जोरदार टक्कर मार दी,घटना के समय हाइवा बहुत तेज गति में था,हाइवा इतनी तेज गति में था की एक ट्रेक्टर की ट्राली को घसीटते हुए दूसरी और तीसरे ट्रेक्टर ट्राली को टक्कर मारकर छतिग्रस्त कर दिया।
तीन ट्रालियां छतिग्रस्त
घटना में एक ट्रेक्टर का एक्सल तक टेढ़ा हो गया है, दूसरी ट्राली का स्टेंड टूट गया है और तीसरे ट्रेक्टर के आगे का बंफर झुक गया है व लाइट फूट गई है, कुछ धान भी गिर गई है, सभी ट्रालियों में धान लोड थी,घटना की सूचना मिलने के 20 से 25 मिनट में पुलिस पहुँची और ट्रक को थाने ले जाया गया ।घटना के बाद भारी संख्या में किसानों की भीड़ जमा हो गई, वहीँ सूचना पर पहुँची पुलिस ने किसानों की शिकायत के आधार पर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच सुरु कर दी है।
इनका कहना है ,हाइवा की टक्कर से तीन ट्रेक्टर ट्राली छतिग्रस्त हो गई है चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है बाकी हाइवा का नंबर एम पी 49 एच 5022 है पता कर लो कहा का हाइवा है,
मझगवां टी आई, धन्नू सिंह