उड़ान वेलफेयर ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :महिला दिवस के पूर्व उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया, 5 मार्च को महिला दिवस को संस्था की स्थापना दिवस के साथ मनाया जाता है, इस वर्ष महिला दिवस में आरपीएफ रेलवे एवं मध्य प्रदेश पुलिस की महिलाओं का सम्मान उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन संस्था के द्वारा किया गया,

इनका किया गया सम्मान

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  विनोद गोटिया पूर्व पर्यटक राज्य मंत्री , एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभा यादव वरिष्ठ समाजसेवी, सचिन गुप्ता रिंकू जैन प्रवीण गुप्ता एवं मुन्ना सोनकर रहे । कार्यक्रम में जबलपुर शहर में काम करने वाली वरिष्ठ समाजसेवी जो जरूरतमंदों की मदद तो करती ही है साथ ही जन जागरण महिला सशक्तिकरण बच्चों की शिक्षा दीक्षा के लिए अपना जीवन सौंप दी है ऐसी सभी महिलाएं जिनमे डॉक्टर कल्पना मिश्रा नीतू सिंह एवं समस्त शक्ति क्लब, प्रज्ञा मोहले , सुनैना जायसवाल ,राधा गुप्ता , मिली जैन जी, सुधा गुप्ता ,सरोज गुप्ता का सम्मान किया गया। इसके साथ ही उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन की समस्त महिला टीम एवं समस्त सभी सहयोगी सदस्यों का उमेश कटारे ,राजीव तिवारी , डॉक्टर अशोक तिवारी संजय खत्री अमी खरे की अशोक गुप्ता मीना गुप्ता  ,टी आर सनोदिया ,रितेश गुप्ता , रितेश सिंह जी अतुल पांडे  नेहरू युवा केंद्र, शिवराज सिंह  कटंगी सभी को सम्मानित किया गया । किसी भी कार्यक्रम में मुख्य भूमिका होती है संचालक की जिसमें बखूबी अपना रोल निभाया संतोष नेमा एवं अमी खरे  ने आप दोनों ने अपने आवाज की जादूगरी से कार्यक्रम बहुत ही सुंदर बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में अपने बांसुरी की जादूगरी से सबको मन मुग्ध कर दिया आदित्य गुप्ता ने जो की योगाचार्य मीना गुप्ता जी के नाती हैं सभी का सम्मान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट साथियों अतिथियों के द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था की अध्यक्ष के द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत भाषण एवं संस्था के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आभार राजीव तिवारी  के द्वारा व्यक्त किया गया ।

 


इस ख़बर को शेयर करें