तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत
जबलपुर ;तालाब में नहाते समय दो युवकों की पानी मे डूबने से मौत हो गई,मामला सिहोरा थाना क्षेत्र के गांधीगंज गंजताल का है, प्राप्त जानकारी के बीएसएनल की वायर बिछाने वाले मजदूर आज सुबह 11 बजे 3 मजदूर युवक तालाब में नहा रहे थे उसी दोरान अंसार खान उम्र 25 और नसीम खान 24 वर्ष जिला भरतपुर थाना कामा ग्राम बिलन राजस्थान की पानी मे डूब गए जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया,तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी,वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए दोनों शवों को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।