दो वर्ष पहले स्कूल भवन बनकर तैयार अब तक नहीं मिली राशि

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : सरकारी स्कूलों मे विद्यार्थियों को अध्ययन करने सरकारी भवन की सुविधा हो इसके लिए स्कूलों का निर्माण सरकार द्वारा कराया जा रहा है!जिसके भारी भरकम राशि भी खर्च की जा रही है!लेकिन स्कूल भवनो के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के वाबजूद भी निर्माण एजेंसियों को राशि शासन स्तर से नहीं मिल रही है!जिस कारण निर्माण एजेंसियो को परेशान होना पड़ रहा है!ताज़ा मामला बहोरीबंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बुधनवारा के नवीन शासकीय माध्यमिक शाला उदयपुरा का सामने आया है!
जहाँ स्कूल भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने के दो वर्ष बीत जाने के वाबजूद भी निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत को निर्माण कार्य की लागत राशि नहीं मिल पाई है!ग्राम पंचायत के तत्कालीन सचिव आदेश पटेल ने बताया कि वर्ष 2015-16 मे सर्व शिक्षा अभियान के तहत नवीन शासकीय माध्यमिक शाला उदयपुरा के निर्माण कार्य के लिए 14 लाख 98 हजार रूपये की राशि सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्वीकृत हुई!स्कूल भवन निर्माण के लिए ग्राम पंचायत को जवाबदेही दी गई!नवीन शासकीय माध्यमिक शाला का भवन वर्ष 2022-23 मे बनकर तैयार हो गया!स्कूल भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद वर्ष 2022-23 मे ही स्कूल भवन शिक्षा विभाग को हेंडओवर क़र दिया गया!स्कूल भवन निर्माण कार्य की लागत राशि 14 लाख 98 हजार मे से पहली किश्त 5 लाख 98 हजार रूपये व दूसरी किश्त भी 5 लाख 98 हजार रूपये प्राप्त हुई!लेकिन तीसरी किश्त के शेष बची राशि 3 लाख 62 हजार रूपये आज तक नहीं मिली है!उक्त राशि जब कि ग्राम पंचायत खाते की है व कुछ निजी भी है जो स्वयं से व्यय क़र निर्माण सामग्री विक्रेताओं को देनी पड़ी है!शेष बची राशि प्राप्त हो इसके लिए कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियो को लिखित शिकायत तक दी जा चुकी है!लेकिन सिर्फ अधिकारी आश्वासन दे रहे है ओर दो साल से आज तक राशि उपलब्ध नहीं करवा पाए है!

इनका कहना है – एस के सोनी उपयंत्री सर्व शिक्षा अभियान

शासकीय नवीन माध्यमिक शाला भवन का निर्माण कार्य निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत के द्वारा कराया गया!
निर्माण कार्य की सीसी व मूल्यांकन कार्य पूर्ण क़र विभागीय स्तर से शासन को भेज दिया गया है!
तीसरी किश्त की राशि भी शासन स्तर से ही आनी है


इस ख़बर को शेयर करें