गोसलपुर में गौरहा और टँगवा के दो ट्रेक्टर ट्राली रेत का अवैध परिवहन करते हुए जप्त 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :गोसलपुर पुलिस ने  रेत के अवैध परिवहन में लिप्त दो ट्रेक्टर ट्राली जप्त करते हुए कार्यवाही की है।थाना प्रभारी गोसलपुर  राजेन्द्र सिंह मसर्कोले ने बताया कि आज दिनंाक 17-5-24 रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम टंगवा तरफ अवैध रेत उत्खनन कर टेªक्टर ट्रालियों में लोड कर चोरी की रेत परिवहन की जा रही है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम टंगवा में दबिश दी गई जहंा कच्ची रोड के पास खदान तरफ से एक नीले रंग का स्टार कम्पनी का बिना नम्बर का टेªक्टर  एवं लाल रंग महिन्द्रा कम्पनी का टेªक्टर क्रमांक एमपी 20 जेड डी 4690 आता दिखा जिनकी ट्राली में  रेत लोड थी,

गौरहा और टँगवा के बताये जा रहे ट्रेक्टर

वहीँ पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनो टैक्टरों के चालको को रोक कर नाम पता पूछने पर नीले रंग के टैक्टर के चालक ने अपना नाम सौरभ दाहिया उम्र 19 वषर् निवासी ग्राम टंगवा गोसलपुर एवं लाल रंग के टैक्टर के चालक ने अपना नाम दीपक कोल उम्र 21 वषर् निवासी ग्राम गोरहा थाना सिहोरा बताया, दोनों चालकों से   ट्राली में भरी रेत की रायल्टी के संबंध में पूछने पर  रायल्टी एंव कागजात नहीं होना बताते हुये सोरभ दहिया ने  टेªक्टर मालिक मन राजपूत निवासी ग्राम आलगोड़ा एवं दीपक कोल ने टैक्टर मालिक अनिल माझी के कहने पर टेक्टर ट्राली में रेत लोड कर ले जाना बताये दोनों टैक्टर चालकों से 2 टैक्टर ट्राली चोरी की रेत से  जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध 379, 414, भादवि तथा 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत कायर्वाही की गई।

 


इस ख़बर को शेयर करें