मिनी ट्रक से टकराई कार,प्रयागराज जा रहे दो श्रद्धालुओ की मौत,एक घायल
जबलपुर :प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओ की कार डिवाइडर के पास खड़े मिनी ट्रक से टकरा गई,घटना में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि एक बुरी तरह घायल है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना संजीवनीनगर में आज दिनंाक 24-2-25 को सडक दुघर्टना में धायलो को मेडिकल कालेज ले जाये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को श्रीमती वषार् लोधी उम्र 28 वषर् निवासी गैरतगंज जिला रायसेन ने बतायी कि वह अश्वनी चैधरी की कार क्रमांक एमपी 04 ईडी 9540 से सौरभ सराठे के साथ भोपाल से प्रयागराज जा रही थी। अश्वनी चैधरी अपनी कार चला रहे थे सौरभ सराठे कार के अगले सीट पर बैठे थे वह कार के पीछे सीट पर बैठी थी आज रात लगभग 00-30 बजे कार अंधुआ बायपास पहुॅची मुख्य रोड में दाहिने तरफ मध्य डिवाईडर के पास खड़ी मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 15 जी 5338 से टकरा गई ट्रक खतरनाक जगह पर बिना लाईट जलाये बिना संकेत बिना सुरक्षा के इंतजाम किये खड़ा था कार क्रमांक एमपी 04 ईडी 9540 के मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 15 जी 5338 के टक्कर से कार चालक अश्वनी चैधरी एंव सौरभ सराठे बुरी तरह घायल हो गये तथा उसकेा दाहने पैर की जांघ में चोट आई ।
दो की मौत
वहीं तीनों घायलों को 108 एम्बुलेंस के जरिये उपचार हेतु मेडिकल पहुँचाया गया,जहाँ पर मेडिकल काॅलेज में अश्वनी चैधरी उम्र 51 वषर् एवं सौरभ सराठे उम्र 22 वषर् दोनों निवासी गैरतगंज की मृत्यु हो गयी है।सूचना पर पहुँची पुलिस ने रिपेाटर् पर धारा 285, 125(ए), 106(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।