सिहोरा और गोराबाजार में फांसी लगाने से दो लोगों की मौत
जबलपुर :फाँसी लगाकर दो लोगों ने आत्महत्या कर ली मामला दो अलग- अलग थाना क्षेत्रों का है,सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है।
पहला मामला
पहला मामला थाना सिहोरा का है जहां पर आज दिनंाक 19-4-25 को ग्राम महगवां सिलौड़ी में एक व्यक्ति द्वारा फासी लगा लेने की सूचना पर पहॅुची पुलिस को पुरषोत्तम सिंह खंगार उम्र 70 वषर् निवासी महगवां सिलौड़ी ने बताया कि आज उसका बेटा इंद्र सिंह सुबह खेत से आया था, वह सुबह लगभग 7-30 बजे मवेशी भगाने चला गया था थोड़ी देर में घर वापस आया इंद्र सिंह घर में नही था उसी समय परिवार के विश्राम सिंह सब्बल लेने आया था उसने कहा कि सब्बल सार में रखी है विश्राम सिंह सार में सब्बल लेने गया देखा इंद्र सिंह फांसी में लटका था उसने विश्राम सिंह एवं परिवार के लोगों की मद्द से इंद्र सिंह केा फांसी से उतारा तब तक बेटे इंद्र सिंह उम्र 32 वषर् की मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर पंचनामा कायर्वाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।
दूसरा मामला
वहीं दूसरा मामला थाना गोराबजार का है जहाँ पर आज दिनंाक 19-4-25 को रानी अवंती बाई वाडर् में एक व्यक्ति द्वारा फंासी लगा लेने की सूचना पर पहुॅची पुलिस केा श्रीमती नंदनी शमार् उम्र 49 वषर् निवासी रानी अवंती बाई वाडर् नम्बर 67 तिलहरी ने बताया कि वह आंगनबाड़ी में खाना बनाने का काम करती है उसके पति मनीष कनौजिया उम्र 54 वषर् शराब पीने के आदि थे आये दिन शराब पीकर झगडा करते थे आज सुबह लगभग 5 बजे शराब पीकर घर आया और उससे विवाद किया था वह आंगनबाड़ी में खाना बनाने लगी सुबह लगभग 10-30 बजे अपने नाती कातिर्क चैबे को पानी लाने के लिये बोली तो नाती पानी लेने किचिन में गया कमरा अंदर से बंद था नाती ने उसे आकर बताया तो उसने कमरे की खिड़की से देखा पति मनीष कनोजिया पंखे से साड़ी से फंासी लगाकर लटके हुये थे।वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कायर्वाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।