ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो की मौत
जबलपुर :बेलगाम ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई ,मामला बरेला थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना बरेला में दिनंाक 20-3-25 को शारदा मंदिर के पास एक्सीडेंट होने की सूचना पर पहुची पुलिस को डुमारी लाल कुमरे उम्र 40 वषर् निवासी फारेस्ट कालोनी बीजाडंाडी जिला मंडला ने बताया कि वह ग्राम सरपंच है दिनंाक 20-3-25 को उसे फोन से सूचना मिली कि उसके भाई सुकरत सिंह का शारदा मंदिर के पास बरेला में एक्सीडेंट हो गया है जिसकी मृत्यु हो गयी तो बरेला शारदा मंदिर आकर देखा उसका भाई सुकरत सिंह कुमरे उम्र 30 वषर् निवासी ग्राम चैकीमाल बीजाडंाडी जिला मंडला एवं सोन सिंह कुंजाम उम्र 29 वषर् निवासी थानम गांव थाना निवास जिला मंडला के मृत अवस्था में पड़े थे घटनास्थल पर खड़े लोगों ने बताया कि ट्रक क्रमांक आर.जे. 09 जीबी 3032 केचालक ने सामने से इनकी मोटर सायकल में टक्कर मार दी जिससे दोनों की मृत्यु हो गयी ट्रक का चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पंचनामा कायर्वाही कर शवों को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।