पिकप की टक्कर से दो घायल एक की मौत
जबलपुर :,सड़क किनारे खड़े तीन लोगो को पिकप वाहन ने टक्कर मारते हुए सड़क के नीचे उतर गई घटना में दो लोग बुरी तरह घायल हो गए वहीं इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।
यह है पूरा मामला
मामला बरेला थाना अन्तर्गत गौर चौकी का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 27-2-24 की रात पपला बमर्न उम्र 42 वषर् निवासी भटौली कालीधाम मोहल्ला ग्वारीघाट ने रिपोटर् दजर् कराई कि भटोली मोड़ के पास उसकी चाय की दुकान चलाता है दिनंाक 27-2-24 की शाम लगभग 5 बजे वह अपनी दुकान में था उसके रिश्तेदार संजू एवं मनोज अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम जे 2887 में बैठकर छत्तरपुर से नारायणपुर के लिये आ रहे थे तभी पीछे से एक पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीए 6739 का चालक अपने वाहन केा तेज गति लापरवाही पूवर्क चलाते हुये मनोज की मोटर सायकल में टक्कर मारते हुये उसकी दुकान के समाने खड़े उसके रिश्तेदार कैलाश बमर्न को भी टक्कर मार दिया जिसमें तीनों रोड पर गिर गये तथा टक्कर मारने वाला पिकअप का चालक भी अपने वाहन सहित रोड के नीचे तरफ चला गया। टक्कर लगने से कैलाश, संजू और मनोज को हाथ पैर मुंह में चोटें आयीं हैं उसने तीनों को 108 एम्बुलेंस से उपचार हेतु मेडिजोन अस्पताल में भतीर् कराया है। वहीं मनोज बमर्न उम्र 40 वषर् निवासी चूल्हा गोलाई ग्राम नारायणपुर तिलवारा की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है।पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 279, 337, 304 ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।