जबलपुर में व्यापारी को लूटने वाले निकले दोनों भाई

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : एक व्यापारी से दिनदहाड़े 19 लाख रुपये लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 लाख 71 हजार 490 रुपये सहित घटना में प्रयुक्त एक्सिस, चाईना फोल्डिंग राड़ एवं 2 मोबाईल जप्त करते हुए कार्यवाही की है।

यह है मामला 

मामला  विजय नगर थाना क्षेत्र का है जहाँ पर दिनॉक 19-11-25 को विकास साहू उम्र 36 वर्ष निवासी खाई मोहल्ला हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह सेठ सतीश केशरवानी की अनाज की एम एल जी सैल्स (फर्म) कृषि उपज मंडी विजय नगर स्थित दुकान नंबर जी-40 में करीब 12 सालो से मुनीम का काम करता है। दिनॉक 19-11-25 को दुकान मालिक द्वारा उसे 19 लाख रूपये का एच डी एफ सी बैक शाखा विजयनगर का चैक बैक से नगद राशि लेकर आने के लिये दिया था । नगद राशि लेने लिये अपने सेठ की स्कूटी प्लेजर क्र. एमपी 20 एस एच 1544 से एच पी कंपनी के लेपटाप काला- ग्रे रंग का बैग लेकर बैंक के लिये निकला था। बैंक में चैक देकर नगद राशि 19 लाख रुपये प्राप्त किया , जिन्हे अपने लेपटाप वाले बैग में रखा तथा पैसो वाला बैग लेकर स्कूटी में स्कूटी के आगे वाले हुक में फंसा कर एस बी आई चौक से हाट बाजार रोड होते हुये , मैकल सर्विस सेंटर के बाजू वाली गली से होते हुये कृषि उपज मंडी गेट नंबर 01 की तरफ आ रहा था जैसे ही दोपहर करीब 03.30 बजे से 03.45 बजे की बीच मनीष हार्डवेय़र की दुकान के पीछे वाली रोड पर पहुंचा तभी वहां पर एक कार के बाजू से एक अज्ञात व्यक्ति मास्क पहने हुये निकला और उसके सिर में पीछे से राड जैसी वस्तु से मारा जिससे वह वहीं पर गिर गया तो उसे पुनः उसी राड से बाये कंधे और बाये हाथ में मारा तथा उसे लेपटाप वाला बैग जिसमें नगद 19 लाख रुपये रखे थे को स्कूटी के हुक से निकालकर गेट नंबर 01 की ओर कुछ दूर भागकर अपने एक साथी जो स्कूटी लिया हुआ था में बैठ कर उसके बाजू से होते हुये मैकल सर्विस सेंटर वाली रोड तरफ भाग गये,उनकी स्कूटी विना नंबर की ग्रे एक्सेस या एक्टीवा की थी। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 517/25 धारा 309(6), बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  आयुष गुप्ता (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध  जितेन्द्र सिह तथा नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल  बी.एस. गोठरिया के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी अपराध  शैलेष मिश्रा, थाना प्रभारी विजय नगर वीरेन्द्र सिंह पवार के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना विजय नगर की टीम गठित कर लगायी गयी।

ऐसे पकड़ में आये आरोपी 

वहीं पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर में प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस ने बताया की अज्ञात आरोपियों की तलाश पतासाजी हेतु घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज पुलिस द्वारा खंगाले गये, फुटेजो के आधार पर आरोपियो के आने जाने के मार्ग में लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, सभी फटेजों में आरोपी मास्क लगाये हुये थे जिसके सम्बंध में पतासाजी करते हुये मेडिकल स्टोर्स में लगे सीसीटीव्हीं फुटेज भी खंगाले गये,, मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये 1-मोहित मनवानी उर्फ राहुल पिता अनिल मनवानी उम्र 26 वर्ष ,2-ऋषि मनवानी पिता अनिल मनवानी उम्र 18 वर्ष दोनो निवासी गोल्डन टाउन कॉलोनी ग्रीनसिटी रोड़ थाना माढ़ोताल को अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ करने पर दोनों भाईयों ने घटना कारित करना स्वीकार करते हुये 14 लाख 71 हजार 490 रुपये पास में होना तथा शेष राशि बैंक खाते में जमा कर कई प्रकार के भुगतान करना स्वीकार किये।आरोपियों के कब्जे से नगद 14 लाख 71 हजार 490 रुपये एवं लैपटाप वाला बैग, चाईना फोल्डिंग राड एवं घटना में प्रयुक्त ग्रे रंग कि एक्सिस स्कूटी जप्त करते हुये शेष राशि जिसे बैंक में जमा कर कई प्रकार के भुगतान किये गये के संबंध में अनुसंधान कर बरामदगी के प्रयास जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका :19 लाख रुपये लूट करने वाले आरोपियो को पकड़ने में नगर पुलिस अधीक्षक माढ़ोताल  भगत सिंह गौठरिया, थाना प्रभारी विजय नगर  वीरेन्द्र सिंह पवार, उप निरीक्षक बृजेन्द्र तिवारी, सहायक उप निरीक्षक संदीप पटेल, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह चौहान, सुरेश दुबे, सुधीर उमरे, जयकुमार दुबे, राजेन्द्र रघुवंशी, प्रमोद मिश्रा, खेमराज पवार, दीनदायल तिवारी, प्रकाशचंद, विजयलक्ष्मी दुबे, आरक्षक आदित्य परस्ते, विक्रम सिंह ठाकुर, दीपक सिंह राजपूत, रुपेश जगेत, संतोष सिहं, सुदीप ठाकुर, रामेश्वर बॉक्सर, मुनीश जाट, शिवचरण शर्मा, अरविन्द चौधरी, रावेन्द्र ठाकुर, स्वाती नामदेव, ’नपुअ माढ़ोताल टीम-’चालक प्रधान आरक्षक रतन उइके, आरक्षक हरेन्द्र गुर्जर सीसीटीव्ही फूटेज कन्ट्रोलरुम की टीम-’महिला आरक्षक पूनम, पूर्णिमा सायबर सेल की टीम-’उप निरीक्षक कपूर सिंह मरावी, आर अरविन्द, आर अजय सिंह,थाना राँझी की टीम-’उप निरी मयंक यादव, प्रधान आरक्षक पुरुषोत्तम, आरक्षक चन्द्रभान, अभिषेक, मनीष,थाना गोहलपुर की टीम-’ आरक्षक आलोक यादव, गोपाल,थाना माढ़ोताल की टीम-’आरक्षक सचिन मेहरा, पुष्पराज’जिला विशेष शाखा-’सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, आरक्षक रंजीत यादव
’क्राइम की टीम- थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेष मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, मोहन तिवारी, कैलाश मिश्रा, अनिल पाण्डेय, अशोक मिश्रा, संतोष पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अटल जंघेला, हितेन्द्र रावत, मोहन सिंह, आरक्षक रितेश शुक्ला, विनय सिंह, अजीत सिंह, त्रिलोक पारधी, प्रदीप टेकाम, सत्येन्द्र बिशेन, शिव सिंह बघेल, पंकज सिंह, राजेश मिश्रा, राजेश मात्रे, जयप्रकाश तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें