लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी,हड़प लिए ढाई लाख रुपये 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :लोन दिलाने के नाम पर 2 लाख 50 हजार रूपये लेकर हडपने वाले के विरूद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी हैं।

यह है मामला

मामला थाना ग्वारीघाट का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिनंाक 25-3-25 की दोपहर में शुभम राव उम्र 32 वषर् निवासी पी.पी.कालोनी ने लिखित शिकायत की कि सुमित पाण्डे नाम का व्यक्ति  अपने आप को लोन विभाग का डी.एस.ए. बता कर उससे लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये ले लिया लेकिन आज तक लोन नहीं दिलाया और न ही पैसा वापस किया, फोन से सम्पकर् करना चाहा तो जो फोन बंद आ रहा है।दिनांक 22-1-25 को 40 हजार एवं दिंनाक 24-1-25 को 2 लाख 10 हजार, आरटीजीएस किया टोटल 2 लाख 50 हजार रूपये दिया है सुमित पाण्डे नाम के व्यक्ति द्वारा उसके साथ छल कपट पूवर्क धोखाधड़ी कर 2 लाख 50 हजार रूपये लेकर हड़प लिये है। लिखित शिकायत पर सुमित पाण्डे नाम के व्यक्ति द्वारा अपने आप को लोन विभाग का डी.एस.ए. बताकर सरकारी लोन दिलाने के नाम छल कपट पूवर्क धोखाधड़ी कर 2 लाख 50 हजार रूपये हड़पना पाये जाने पर पुलिस ने सुमित पाण्डे के विरूद्ध धारा 318(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें