पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर जेवरों के थैला लेकर फरार हुए अंतर्राज्जीय गिरोह के 2 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर:पनागर में पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर जेवरों के थैले लेकर फरार हुये अंतर्राज्जीय गिरोह के 2 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए आरोपियों के कब्जे से नगदी रूपये सहित सोने चांदी के जेवर कीमती लगभग 30 लाख रूपये के तथा घटना में प्रयुक्त 2 दुपहिया वाहन एवं 1 मोबाईल जप्त करते हुए कार्यवाही की है।
गिरफ्तार आरोपी
1. दीपक त्रिपाठी पिता स्व.राजकुमार त्रिपाठी उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम छत्ता कापूर्वा थाना महेशगंज जिला प्रतापगढ उत्तर प्रदेश हाल 23 डी/4के गंगा नगर पुराना फाफामऊ थाना फाफामऊ जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश
2. गोविन्द पाण्डे उर्फ कान्हा पिता हरिश्चन्द्र पाण्डे उम्र-32 वर्ष निवासी ग्राम लक्षीपुर थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ उत्तर प्रदेश हाल प्लाट न.216 तेजबहादुर नगर थाना कपिलनगर नागपुर महाराष्ट्र

यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिकथाना पनागर में दिनांक 16-12-25 को सोनिया ज्वेलर्स के पीछे गली में जयप्रकाश वार्ड पनागर में अज्ञात व्यक्तियों द्व़ारा लूट करने की सूचना पर मौके पर थाना प्रभारी पनागर श्री विपिन ताम्रकार हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ सुशील उर्फ बल्लू सोनी (सराफ) उम्र 47 वर्ष निवासी सोनिया ज्वेलर्स के पीछे जयप्रकाश वार्ड पनागर ने बताया कि घर के बाजू से में रहने वाले बड़े भाई सुनील कुमार उर्फ भूरा सोनी विद्यासागर वार्ड में भूरा ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान का संचालन करते हैं दिनांक 16-12-25 को शाम लगभग 7-15 बजे बड़े भाई सुनील उर्फ भूरा सोनी तथा भतीजे कान्हा सराफ दुकान बंद करके अपनी ओला स्कूटर से दुकान मे रखे सोने चांदी के आभूषणों को चार थैलों मे रखकर घर जा रहे थे जिन्हें रास्ते मे सोनिया ज्वेलर्स के मकान के पीछे वाली गली मे तीन मोटर साईकिलों से 06 व्यक्ति आकर कट्टा की नोक एवं हथौड़ी से मारपीट कर सोने चांदी के आभूषण से भरे तीन थैले छुड़ाकर 2 काले रंग की 2 मोटर सायकल एवं एक सफेद रंग की अपाचे मोटर सायकल में बेठकर सोने चांदी के सामान रखे तीन थैले सहित कुलिया होते हुये हाईवे की ओर भाग गये। मारपीट से भाई सुनील के सिर एवं पीठ कंधे, ओठ में तथा भतीजे कान्हा उर्फ सम्भव सोनी के सिर में वायें तरफ एवं दाहिने हाथ की मध्य वाली उंगली में चोट तथा बेटे सक्षम के चेहरे में खरोंच आई है जिन्हें ईलाज हेतु सीएचसी पनागर ले जाया जाकर प्राथमिक उपचार के बाद मेट्रो अस्पताल जबलपुर मे भर्ती कराया गया है।अज्ञात 6 व्यक्ति तीन थैलों में भरा सामान छु़ड़ाकर भाग गये। रिपोर्ट पर 310(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।घायल सुनील सोनी, कान्हा सोनी से पूछताछ कर कथन लेख किये गये, कथनों पर 06 अज्ञात आरोपीगणों के द्वारा सोने के जेवरात लगभग 750 ग्राम एवं 10 से 12 किलो चांदी के जेवरात छुड़ाकर ले जाना तथा छुड़ाते समय एक आरोपी के द्वारा सुनील सोनी को पीठ मे गोली मारना बताये जिस पर प्रकरण मे धारा 109(1) बीएनएस का इजाफा किया गया ।वहीँ घटित हुई घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) आयुष गुप्ता (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) जितेन्द्र सिंह, मौके पर पहुंचे।पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) जितेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2 पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल राजेश्वरी कौरव एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एम.डी. नागोतिया के नेतृत्व में क्राईम ब्राचं एवं थानो की विशेष एसआईटी टीम का गठन कर आरोपियों की पतासाजी हेतु लगायी गयी।
ऐसे पकड़ में आये आरोपी
वहीं पुलिस की पतासाजी के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2 सुश्री पल्लवी शुक्ला को विश्वसनीय मुखबिर से प्रकरण के आरोपियों के संबंध में सूचना प्राप्त हुयी । नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर महादेव नागोतिया तथा थाना प्रभारी पनागर विपिन ताम्रकार की टीम उत्तर प्रदेश भेजकर मुखबिर से प्राप्त सूचना की तस्दीक कराये जाने पर ज्ञात हुआ कि वीरेन्द्र यादव निवासी प्रतापगढ, दीपक त्रिपाठी निवासी फाफामऊ प्रयागराज उत्तरप्रदेश के द्वारा अपने साथियों गोविन्द पाण्डे, रवि पासी, रंजीत यादव, सत्यम तिवारी के साथ मिलकर उक्त घटना कारित की गई है ।वहीं उपरोक्त सभी संदेहीगणों की तलाश करते हुये विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर प्रयागराज में दबिश देते हुये दीपक त्रिपाठी को तथा नगापुर में दबिश देते हुये गोविन्द पाण्डे उर्फ कान्हा को पकडा जाकर थाना पनागर लाया गया।दोनो से पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा लगातार गुमराह करने का प्रयास किया गया सघन पूछताछ करने पर दोनो ने वीरेन्द्र यादव का फरारी के दौरान जबलपुर मे आकर रूकना एवं भूरा ज्वेलर्स की रैकी करने की बात बताये तथा वीरेन्द्र यादव द्वारा रैकी कर सूचना देने पर वीरेन्द्र द्वारा ही चुराई हुई 2 सुपर स्पेलेण्डर एवं 1 अपाचे मोटर साईकिल से दिनाँक 14.12.2025 को प्रतापगढ से रवाना होकर दिनाँक 15.12.25 की शाम को पनागर आकर लूट की योजना बनाना किन्तु डायल 112 पुलिस के मौके पर आ जाने के कारण लूट की घटना को अंजाम न देने की बात बताये । दूसरे दिन दिनाँक 16.12.25 की शाम को पुनः सभी 06 आरोपीगणों के द्वारा भूरा सोनी एवं उसके लड़के कान्हा सोनी के साथ तीन थैलों मे भरे सोने चांदी के जेबरात लूटकर ले जाना बताये है ।दोनों आरेापियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर दोनों का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया।
जंगल मे गड़ा दिए थे जेवरात
वहीं आरोपीगणों के द्वारा बताये कथनों के अनुसार नगर पुलिस अधीक्षक आधारताल ,नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के नेतृत्व मे थाना प्रभारी पनागर की टीम एवं क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा माल बरामदगी हेतु आरोपियों द्वारा बताये हुये स्थानों उत्तरप्रदेश मे दबिश दी गई किन्तु उनके बताये स्थान पर आभूषण न मिलने पर दोनों आरोपीगणों से पुनः पूछताछ की गई एवं माल बरामदगी के प्रयास किये गये जिनके द्वारा घटना के बाद इंद्राना के पास ग्राम बनखेड़ी मनका पहाड़ी के घने जंगल मे हिस्सा बटबारे के बाद अपने अपने हिस्से मे मिले सोने चांदी के जेवरातों को जंगल मे गड्ढा खोदकर गड्ढों मे आभूषण मे छिपाना बात बताये ।आरोपी दीपक त्रिपाठी की निशादेही पर 98 ग्राम सोने के एवं चांदी के 1906 ग्राम वजनी जेवर तथा नगदी रकम 1 लाख रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त बिना नंबर की सुपर स्पेलेण्डर मोटर साईकिल तथा आरोपी गोविन्द पाण्डे की निशादेही पर 54 ग्राम सोने के एवं 1104 ग्राम चांदी के जेवरात एवं अपाचे मोटर साईकिल बिना नंबर की जप्त की गयी है।प्रकरण का एक आरोपी वीरेन्द्र यादव घटना के उपरांत जबलपुर पुलिस से बचने के लिये थाना जेठवारा जिला प्रतापगढ के एक अन्य अपराध मे जिला प्रतापगढ न्यायालय मे सरेंडर कर दिया जो वर्तमान मे जिला जेल प्रतापगढ मे बंद है जिसका प्रोटेक्शन वारंट प्राप्त कर आरोपी की गिरफ्तारी की प्रकिया प्रांरभ की गयी है ।
आरोपी रवि पासी, सत्यम तिवारी एवं रंजीत यादव की सरगर्मी से तलाश हेतु टीमे रवाना है ।उल्लेखनीय है कि प्रकरण के सभी आरोपी काफी खतरनाक एवं खूखार किस्म के शातिर अपराधी हैं जिनके विरूद्ध उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश तथा महाराष्ट्र में लूट डकैती जैसे जघन्य अपराध पंजीबद्ध हैं ।
*उल्लेखनीय भूमिका, आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी पनागर विपिन ताम्रकार, थाना प्रभारी अपराध शैलेश मिश्रा, थाना प्रभारी संजीवनी नगर निरी. बी.डी. द्विवेदी, थाना पनागर के उप निरीक्षक रवि सिंह परिहार , आकाश सिंह, सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह. रामसनेही पटेल , प्रधान आरक्षक अमित श्रीवास्तव, ओम प्रकाश पाण्डे, आरक्षक राहुल अहिरवार, द्वारका, रत्नेश, मनीष तथा चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह, थाना गोरखपुर के उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह, सहायक उप निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी , प्रधान आरक्षक नितिन जोशी आरक्षक भगवान सिंह पटेल, सीएसपी कार्यालय गोरखपुर के प्रधान आरक्षक विजय दुबे, आरक्षक अरविंद, थाना संजीवनी नगर के आरक्षक आकाश पाण्डे, थाना तिलवारा के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, थाना कुण्डम के सहायक उप निरीक्षक रामसनेही शर्मा , थाना अधारताल के ,आरक्षक दुर्गेश दुबे, शशिप्रकाश, सुरजीत जाट, थाना कटंगी के आरक्षक राजेश केवट तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक नरेश पासी, अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेश पाण्डे, अखिलेश पाण्डे आरक्षक रूस्तम अली, गोविन्द राय एवं सायबर सेल जबलपुर के उप निरीक्षक कपूर सिंह मरावी , आरक्षक अरविंद सूर्यवंशी की सराहनीय भूमिका रही ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।















