वेयर हाउस से राहर चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:वेयर हाउस का ताला तोडकर राहर दाल की बोरियॉ चुराने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चुराई हुई 40 बोरी राहर कीमती 1 लाख 20 हजार रूपये की एवं पिकअप वाहन जप्त करते हुए कार्यवाही की गई है।

यह है मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना शहपुरा में दिनांक 30-9-25 को अमित गोपाल जैन उम्र 48 वर्ष निवासी दीनदयाल वार्ड शहपुरा ने लिखित शिकायत की कि वह गल्ले का व्यापार का काम करता है एवं उसकी अतुल टेडर्स के नाम से फर्म है वह अपनी गल्ला खरीद कर महावीर वेयर हाउस शहपुरा में स्टाक करता है वहां पर उसकी 60 बोरी राहर की रखी हुयी थी तथा वहां पर कुछ बोरिया धान की भी रखी हुयी थी वह दिनांक 27-9-25 को रात लगभग 9 बजे वेयर हाउस से अपना माल देखकर घर चला गया था जिसके बाद सुबह लगभग 6-30 बजे रमेश पटैल निवासी भमकी जिनका ख्ेात वेयर हाउस के पास में ही है उनके द्वारा उसे जानकारी प्राप्त हुयी कि महावीर वेयर हाउस का ताला टूटा हुआ है उसने जाकर देखा वेयर हाउस के ताले का कुंदा टूटा था उसने शटर खोलकर अंदर जाकर देखा उसके 40 बोरी राहर कीमती 1 लाख 20 हजार रूपये की गायब थी। लिखित शिकायत पर अपराध क्रमांक 438/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।वहीँ दौरान विवेचना के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये एवं मुखबिरों को लगाया गया। आज दिनॉक 1-10-25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि किसरोद टोल नाका के पहले नेशनल हाईवे पर एक बिना नम्बर के लोडिंग वाहन में दाल की कट्टियॉ लोड है । संदेह पर किसरोद टोल नाके के पास बिना नम्बर के वाहन को रोका वाहन में सवार ने अपना नाम शैलेष उर्फ राहुल चौरसिया उम्र 29 वर्ष निवासी आमगॉव करेली नरसिंहपुर एवं भास्कर पटेल उर्फ करण पिता हुकुमचद पटेल निवासी धनवंतरी नगर संजीवनी नगर बताये वाहन मे लोड कट्टियों के सम्बंध में पूछताछ करने पर शहपुरा स्थित महावीर वेयर हाउस से दाल की कट्टियॉ चोरी कर पिकअप वाहन में लोड कर नरसिंहपुर करेली में शैलेष उर्फ राहुल के घर मे छिपा कर रखना तथा आज बेचने के लिये चुराई हुई उक्त दाल की कट्टियों को बेचने के लिये जबलपुर ले जाना बताये। आरोपियों की निशादेही पर 40 बोरी राहर कीमती 1 लाख 20 हजार रूपये तथा घटना में प्रयुक्त टाटा लोडिंग वाहन जप्त करते हुये आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये जेल निरूद्ध कराया गया है।

उल्लेखनीय भूमिका– आरोपियों को पकडने में उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह जाटव, सहायक उप निरीक्षक दिनेश सिंह आरक्षक राहुल गुप्ता, रंजीत पटेल, प्रमोद पटेल, अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रहीं ।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें