फर्जी तरीके से सिम विक्रय करने वाले गिरोह पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार

इस ख़बर को शेयर करें

बहोरीबंद/स्लीमनाबाद :बहोरीबंद पुलिस के द्वारा फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले गिरोह को पकड़ा है!आरोपी लोगो के आधार कार्ड ओर फोटो का दुरूपयोग कर फर्जी सिम एक्टिवेट करते थे ओर साइबर अपराध करने वालों को बेचा जाता था! बहोरीबंद पुलिस ने   आधारकार्ड,फोटो एंव अगूठे का प्रिन्ट लेकर  बेईमानी व कपटपूर्वक दुरुपयोग कर व धोखाधडी कर फर्जी सिम एक्टीवेट करने  वालो के विरुद्ध 4 सितंबर को   मूरत सिह निवासी झरौली कि रिपोर्ट पर आरोपी जितेन्द्र बर्मन  निवासी पाकर के विरुद्ध  अपराध बीएनएस धारा 318(4)   एवं धारा 66 C  I.T ACT का   अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया  गया ।   प्रकरण की विवेचना दौरान टेली कम्यूनिकेशन  एक्ट 2023 की धारा  42(3) (E)  और आधार  एक्ट  2016 की धारा  47,48  का गठन होना पाये जाने से धाराएं बढ़ाई गई।जिसमें थाना प्रभारी बहोरीबंद अखलेश दाहिया व्दारा टीम गठित कर प्रकरण के आरोपी सिम विक्रयकर्ता एजेन्ट – जितेन्द्र  बर्मन की गिरफ्तारी की गयी । जो सिम विक्रयकर्ता एजेन्ट, एयरटेल पेमेंट बैंक के खाते  खोलना ,  एयरटेल से जियो और जियो से एयरटेल में सिमो को पोर्ट करने का काम  करता था । इसी दौरान  मूरत सिंह ग्राम झरौली  के खाता खुलवाने आने पर  एवं आनंद कुमार चौधरी के  मोबाईल नंबर 8120668862 को एयरटेल से जियो में पोर्ट कराने  आने पर उनका  आधार कार्ड नम्बर  व  फोटो लेकर एयरटेल कंपनी की  सिम नं.8109936916 , 9685736496, 7400698936 एवं 8349247916 धोधाधडी बेईमानी पूर्वक फर्जी सिम एक्टीवेट कर ग्राम अमाडी के अब्राहिम खान,सलमान खान , मुस्तकीम  खान  और मसंधा के  संदीप लोधी ( पटैल)  से 500,500/- रुपये  लेकर बेंच दी, जिन फर्जी सिम नम्बरो से लाखो रुपये का सायबर क्राईम फ्राड किया गया है ।  आरोपी जितेन्द्र  बर्मन का साथी सिम विक्रयकर्ता आदर्श चौधरी निवासी पटीराजा  भी आरोपी के साथ मिलकर लोगो  के आधार और फोटो से फर्जी सिमे एक्टीवेट कर अब्राहिम ,सलमान , मुस्तकीम  ,  संदीपलोधी  को बेची है । प्रकरण मे अब्राहिम ,सलमान , मुस्तकिन ,  संदीप लोधी, आदर्शचौधरी  की संलिप्तता पाये जाने पर आरोपीगणो की पता तलाश पर मुस्तकीन खान  और आदर्श चौधरी  सिम विक्रयकर्ता  को गिरफ्तार किया गया आरोपी आदर्श चौधरी के व्दारा फर्जी सिम  एक्टीवेट  करने मे मोटो 5 G कपनी का एन्ड्राईड मोबाईल उपयोग किया गया जिसमे एयरटेल कंपनी की सिम  7400729656, तथा जियो कंपनी की  7400729656  लगी  हुई  एवं मोबाईल के कवर के अंदर छुपाकर रखी हुई वोडाफोन आईडिया कंपनी की 0 3  फर्जी  सिम कार्ड तथा  आरोपी  मुस्तकिन खान के  पास से फर्जी सिमे    दो जियो कंपनी  , दो एयरटेल कंपनी ,  एक vi  कंपनी   एवं तीन  डेविट कार्ड कनार्टका बैक,  डी सी बी बैक , एस बी आई बैक   तथा   एक डी सी बी  बैक की चैक बुक विजय / अनिल भुमिया के नाम की  जप्ती की गयी । आरोपी आदर्श चौधरी पिता उजयार चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पटीराजा थाना  बाकल एवं मुस्तकिन खान पिता जुम्मन खान उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम अमाडी थाना बाकल जिला कटनी  को गिरफ्तार कर न्यायालय मै पेश किया गया, जहाँ न्यायलय से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अखलेश दाहिया,उपनिरीक्षक धनजंय पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक अनुराग पाठक    आरक्षक अतुल श्रीवास्तव ,  दीपक सिह ,  कोमल सिह  , बृजेश सिह , अतुल जैन  की सराहनीय  भूमिका रही ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें