सिहोरा में ट्रांसफामर्र से टकराया ट्राला,ट्रांसफामर्र छतिग्रस्त
जबलपुर :ट्राला की टक्कर से ट्रांसफामर्र छतिग्रस्त हो गया पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दजर् करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में दिनंाक 28-2-25 को धीरेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 47 वषर् निवासी पालीवाल कालोनी खितौला ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह एमपीईबी कायार्लय सिहोरा मे लाईन मेन के पद पर कायर्रत है दिनंाक 26-2-25 की रात 11-30 बजे वह एवं उसका साथी अतुल पटैल दोनों लोग फील्ड का काम करके वापस विधुत आफिस जा रहे थे आरूणाभ घोस स्टेडियम के सामने मेन रोड सिहोरा के बाजू में लगा विधुत ट्रांसफामर्र 200 किलो वाट का जिसमें ट्राला क्रमांक एनएल 01 जी 6252 का चालक सिहोरा तरफ से तेज गति लापरवाही से चलाते हुये आया एवं ट्रांसफामर्र के पोल में टक्कर मार दिया जिससे ट्रांसफामर्र के दोनो लोहे के खम्बे टेडे हो गये तथा ट्रांसफामर्र भी छतिग्रस्त होकर रोड पर गिर गया जिसका आयल बहने लगा विधुत सप्लाई बंद हो गयी मौके पर वह एवं उसका साथी अतुल कुमार घटना के समय पहुॅच गये थे ट्राला के सामने का हिस्सा ट्रांसफामर्र के दोनों खम्बे में जाकर टिक गया है। ट्राला के चालक द्वारा लापरवाही पूवर्क चलाते हुये एक्सीडेण्ट करने से विधुत विभाग का लगभग 49 लाख 50 हजार रूपये का नुकसान हुआ है।वहीं रिपोटर् पर धारा 281, 324(4) बीएनएस तथा 139 विधुत अधिनियम एवं 184 मोटरयान अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।