सैनिकों के सम्मान में बैतूल में निकली तिरंगा यात्रा
राजेश मदान बैतूल। बैतूल का व्यापारी संगठन कैट केवल व्यापार और समाजसेवा ही नहीं बल्कि देशभक्ति में भी आगे रहता है। ऑपरेशन सिंदूर में अपने शौर्य और साहस का प्रदर्शन करने वाली देश की सेनाओं और वीर सैनिकों के सम्मान में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए समर्पित नागरिक मंच बैतूल द्वारा शहर में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा में शामिल जनप्रतिनिधियों केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके, बैतूल विधायक हेमन्त खण्डलेवाल, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, आमला विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगाबाई उइके जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, पूर्व जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला सहित सभी धर्म, सम्प्रदाय, पंथ, समाज के नागरिकों के साथ बैतूल का व्यापारी संगठन कैट भी शामिल हुआ जिसके प्रचार सचिव राजेश मदान ने बताया कि इस यात्रा में संगठन के पदाधिकारीयों में सचिव दीपक खुराना, कोषाध्यक्ष मनोज मेहता, प्रचार सचिव राजेश मदान, सदस्य टूटू भार्गव, धीरज हिरानी, गणेश आहूजा, आलोक मालवीय, किराना एवं जनरल व्यापारी संघ के अध्यक्ष बंटी मोटवानी, औषधि विक्रेता संघ के मंजीत सिंह साहनी, दीपू सलूजा, प्रकाश मदान, अतीत पंवार, महेंद्र साहू, बंडू लिखितकर, विजय खातरकर सहित बड़ी संख्या में प्रतिष्ठित व्यापारी, समाजसेवी एवं आम नागरिक सम्मिलित हुए।यात्रा में सभी नागरिक हाथ में तिरंगा लिए हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, सैनिकों के सम्मान में बैतूल के नागरिक मैदान में, बॉयकॉट चाईना, तुर्की, अज़रबैजान जैसे नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। यह यात्रा कोठीबाजार के न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, पेट्रोल पंप चौक, शिवाजी चौक, काश्मीर चौक होते हुए दिलबहार चौक पहुंची जहां सभी ने एक स्वर में राष्ट्रीय गीत जन गण मन का गान किया और भारत माता के जय घोष के साथ एक दूसरे को विजयश्री की बधाई दी।