पूर्व प्रधानमंत्री को सिहोरा में अर्पित की गई श्रद्धांजलि
जबलपुर : परिणीता श्री पैलेस मझौली बाई पास सिहोरा में बिहारी पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहोरा के संयोजन में देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के देवलोक गमन( निधन) होने पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल में 1,सूचना का अधिकार,2, शिक्षा का अधिकार,3, भोजन का अधिकार,4, परमाणु समझौता, 5,किसानों का 72000 करोड़ कर्ज माफी , 6, रोजगार की गारंटी , 7,देश कोआर्थिक मंदी से उभारने , जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को भी याद किया गया आज की श्रद्धांजलि सभा में राहुल श्रीवास्तव, रमेश पटेल पार्षद , मंसूर मंसूरी पूर्व पार्षद गणेश दाहिया पूर्व पार्षद , राजेश पटेल पूर्व पार्षद,ललित दुबे, संतोष पांडे, ओम नारायण श्रीवास्तव, मनीष खंपरिया, लाल बहादुर पाठक, डब्बू पाठक, के,के,कुररिया, घनश्याम भाई, जितेंद्र तिवारी, संजय गुप्ता, फैज आलम शाह, रामलोचन गोटिया पूर्व पार्षद, दिलीप जैन, जगदीश सैनी, के,के ,दुबे, प्रांजल शराफ़, उमाकांत चौरसिया, युसूफ खान ,सुभाष ठाकुर मोंटी गर्ग इत्यादि कांग्रेस जन उपस्थित थे