जनजाति नायकों ने मर मिटना पसंद किया किंतु घुटने टेकना नहीं जाना,कमल सिंह धुर्वे

इस ख़बर को शेयर करें

अरविंद हल्दकार ( बहोरीबंद ):भगवान बिरसा मुंडा जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय बहोरीबंद जिला कटनी में जनजातीय प्रकोष्ठ द्वारा दिनांक 18 मार्च 2025 को जनजातीय गौरव (एतिहासिक, सामजिक एवं आध्यात्मिक योगदान) विषय पर एक दिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।

मर मिटना पसंद किया किंतु घुटने टेकना नहीं जाना 

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान् विरसा मुंडा जी एवं मां सरस्वती जी की पूजन अर्चना करके की गई। कार्यक्रम के अतिथियों एवं मुख्य वक्ताओं का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कटनी जनजाति कार्यालय के जिला संगठन श्री कमल सिंह धुर्वे ने जनजाति नायक एवं नायिकाओं के एतिहासिक, सामजिक एवं आध्यात्मिक योगदान के वारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि जनजाति नायकों ने मर मिटना पसंद किया किंतु घुटने टेकना नहीं जाना। आदिवासी, वनवासी एवं जनजाति शब्दावली की व्याख्या करते हुए उन्होंने उन सभी जनजातीय वीरों एवं वीरांगनाओं का जिक्र करते हुए उनके लिखित – अलिखित बलिदानों के संघर्ष, समर्पण, त्याग, अदम्य साहस और शौर्य की ओर ध्यान आकर्षित किया जिन्होंने अल्पायु में ही अन्याय एवं गुलामों की जंजीरों को तोड़ने का वीडा उठाया और हंसते-हंसते वीरगति को पायी । कार्यक्रम का विशिष्ट आतिथ्य कर रही सुश्री अनुराधा पेंद्रो महिला संगठन मंत्री कटनी, जी ने भी जनजाति समुदाय के अनेकों योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने जनजाति समुदाय की मातृभूमि के प्रति भक्ति एवं राष्ट्र प्रेम से प्रेरणा लेने की बात की । विशिष्ट अतिथि ने आदिवासी जीवन संघर्ष, अरण्य सभ्यता की ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक चेतना की विकास यात्रा से परिचित कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य महोदय श्री इंद्र कुमार ने की।कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिसर में जनजाति नायकों के जीवन पर आधारित विशाल एवं लम्बी श्रृंखला (चित्र प्रदर्शनी)का प्रदर्शन किया गया जिसका अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों ने बहुत करीब से जननायकों का इतिहास और बलिदान को देखा, पढ़ा और जाना । कार्यक्रम संचालन जनजातीय नोडल प्रभारी डॉ महिमा तिवारी ने किया एवं आभार डॉक्टर गरिमा श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रीड़ा अधिकारी श्री विवेक चौबे, डॉ प्रवीण तिवारी सर , डॉ पूनम यादव डॉ रश्मि पांडे ,डॉ खुशबू श्रीवास्तव, डॉ ममिता पटले, डॉ प्रीति तिवारी एवं कर्मचारी धर्मेंद्र लोधी एवं राहुल बर्मन का सराहनीय योगदान रहा ।अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें