बहोरीबंद जनपद की 5 ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायको का हुआ ट्रांसफर
स्लीमनाबाद -मध्यप्रदेश राज्य गारंटी परिषद भोपाल के द्वारा जारी दिशा -निर्देशों के तहत जिला पंचायत सीईओ कटनी के द्वारा प्रशासकीय कार्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए बहोरीबंद जनपद की पांच ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायको का ट्रांसफर किया गया है!रोजगार सहायको के तबादला संबंधित आदेश जनपद सीईओ बहोरीबंद के द्वारा 6 अगस्त 2025 को जारी किया गया!जिसमें ग्राम रोजगार सहायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद स्लीमनाबाद से संसारपुर, चंद्रभान चौधरी संसारपुर से स्लीमनाबाद, संजय पांडेय चाँदनखेडा से मोहतरा, अजयपाल यादव कूड़ा घानियां से जुझारी ओर पार्वती लोधी का पटिराजा से कुम्हरवारा स्थानांतरण किया गया है!जनपद सीईओ बहोरीबंद ने जारी आदेश मे स्थानांतरित ग्राम रोजगार सहायकों को तीन दिवस के अंदर उक्त ग्राम पंचायतों मे ज्वाइनिंग करते हुए अनुबंध निष्पादन की कार्यवाही करने को कहा है!
तबादलें से ग्राम पंचायतें हुई रोजगार सहायक विहीन
वहीं रोजगार सहायको के तबादलें से विरोध के स्वर भी उठ रहे है!क्योंकि जिन ग्राम पंचायतों से रोजगार सहायको को हटाया गया है वहां दूसरे रोजगार सहायको को नहीं भेजा गया!जिससे पंचायत के कामकाज प्रभावित होंगे!
बहोरीबंद जनपद की ग्राम पंचायत चांदनखेड़ा, कूड़ा घानियां, पटिराजा से रोजगार सहायको को दूसरी ग्राम पंचायत स्थानांतरण किया गया, लेकिन उक्त ग्राम पंचायतों मे दूसरे रोजगार सहायको को पदस्थ नहीं किया गया!