सिहोरा में दर्दनाक सड़क हादसा,तीन घायल एक की मौत 

इस ख़बर को शेयर करें


जबलपुर :सिहोरा में दो अलग -अलग सड़क दुर्घटना में तीन घायल एक की मौत हो गई ,वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच सुरु कर दी है।

पहला मामला 

पहला मामला मझोली वायपास का है ,जहां पर  आज दिनंाक 16-2-24 की शाम ज्योति चोधरी उम्र 17 वषर् निवासी ग्राम गौरहा वतर्मान घमापुर शीतलामाई घमापुर ने सिहोरा थाना में रिपोटर् दजर् कराई कि आज सुवह लगभग 8 बजे अपने पिताजी के साथ मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड जे 4428 से अपने गांव गौरहा टीसी लेने आये थे साथ में उसका छोटा भाई दीपक चैेधरी भी साथ में था, टीसी लेने  के बाद दोपहर लगभग 1-30 बजे गौरहा से हम तीनों अपनी मोटर सायकल से जबलपुर आरहे थे, मोटर सायकल उसके पिताजी चला रहे थे कि दोपहर लगभग 2 बजे जैसे ही मझौली वाईपास ब्रिज के पास पहुॅचे कि मझौली तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 टी 9019 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये हमारी मोटर सायकल में टक्कर मार दिया जिससे हम तीनों मोटर सायकल सहित गिर गये, उसे एवं उसके पिता गिरानी चैधरी एवं छोटे भाई दीपक को हाथ पैर, सिर एवं शरीर में चोटें आयीं हैं कार वाला हम तीनों को शासकीय अस्पताल लेकर आया वहीं पर छोड़कर भाग गया।  रिपोटर् पर धारा 279, 337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दूसरा मामला

वही दूसरा मामला भी सिहोरा थाना का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में दिंनाक 15-2-24 को अरूण कुमार कोल उम्र 26 वषर् निवासी बड़खेड़ा ने सूचना दी कि उसके ससुर चंदू कोल उम्र 56 वषर् निवासी ग्राम खरखरी थाना कुठला जिला कटनी   दिनांक 15-2-24 को दोपहर लगभग 2 बजे अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड सी 9602 से सिहोरा अपनी गाड़ी की बेट्री चेंज कराने आये थ,े शाम लगभग 5-30 बजे सरहज निराशा कोल ने मोबाइल पर बतायी कि पापा ससुर चंदू कोल का सिहोरा कटनी रोड में एक्सीडेण्ट हो गया है शासकीय अस्पताल में है सूचना पर  सिहोरा अस्पताल गया जहां डाक्टर ने चैक कर ससुर चंदू कोल को मृत घोषित कर दिया, उसे पता चला कि उसके ससुर की मोटर सायकल में अज्ञात ट्रक का चालक पीछे से टक्कर मारकर कटनी तरफ भाग गया ससुर की ट्रक की टक्कर लगने से आयी चोटों ं के कारण मृत्यु हो गयी है।वहीं  सूचना पर पुलिस ने पंचनामा कायर्वाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया है।

 


इस ख़बर को शेयर करें