बडोरा मंडी से चोरी हुआ ट्रैक्टर–ट्रॉली,बैतूल बाजार पुलिस ने किया बरामद

राजेश मदान बैतूल। पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेन्द्र जैन द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं त्वरित कार्रवाई हेतु दिए गए निर्देशों तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं डीएसपी बैतूल दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में थाना बैतूल बाजार पुलिस द्वारा बडोरा मंडी से चोरी गए ट्रैक्टर ट्राली को चोर सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 02/12/2025 को *फरियादी संजू सलाम का ट्रैक्टर (MP48ZB6298) एवं ट्रॉली* बडोरा मंडी से अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले जाया गया था। प्रकरण में थाना *बैतूल बाजार में अपराध क्रमांक 502/25, धारा 305(B) बीएनएस* के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ एवं सतत अनुसंधान के दौरान प्राप्त मुखबिर सूचना पर मिलानपुर टोल टैक्स के आगे हवाई पट्टी के पास एक संदिग्ध ट्रैक्टर को रोका गया। पूछताछ में चालक की पहचान विशाल पिता स्व. सुखदेव तुमडाम (23 वर्ष), निवासी किला खंडारा, बैतूल गंज के रूप में हुई।आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया एवं उसके कब्जे से चोरी गया ट्रैक्टर–ट्रॉली विधिवत जप्त कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
कार्यवाही के दौरान इनका रहा सराहनीय योगदान
वहीं कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम से निरीक्षक अंजना धुर्वे, थाना प्रभारी बैतूल बाजार, उनि नरेन्द्र सिंह ठाकुर, सउनि रमन कुमार धुर्वे, सउनि संजय कलम, प्रआर प्रहलाद उइके, आर. अरुण लौवंशी, आर. माखन पाल, आर. विशाल यादव रहे।
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेन्द्र जैन की आमजन से अपील
वहीं एसपी वीरेन्द्र जैन ने जिले के नागरिकों से अपील है कि अपने वाहनों को सार्वजनिक स्थानों पर खड़ा करते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। वाहन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की नियमित जाँच करें तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष, डायल 112 या नजदीकी थाना/चौकी को दें। आपकी छोटी-सी सतर्कता बड़े अपराधों को रोकने में सहायक हो सकती है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।















