सिहोरा में नहर के पास खड़ा ट्रेक्टर दिनदहाड़े चोरी 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : नहर के पास ट्रेक्टर खड़ा करके किसान खेत मे पानी लगाने गया था,पानी लगाने के बाद जब वह दोपहर के समय लौटकर आया तो ट्रेक्टर चोरी हो चुका था किसी अज्ञात चोर ने 5 लाख रुपये कीमती ट्रेक्टर दिनदहाड़े चोरी कर फरार हो गया।वहीँ शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

 अज्ञात आरोपी की तलाश
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में दिनंाक 13-2-25 की रात महेन्द्र कुमार लोधी उम्र 40 वषर् निवासी ग्राम गौरहा ने रिपोटर् दजर् कराई कि खेती किसानी करता है ,फामर्टेªक कम्पनी का नीले रंग का टेªक्टर खितौला आईसीआईसी बैंक से फायनेंस कराया था टेªक्टर का रजिस्टेªन एंव बीमा उसे नहीं मिला है जिसकी एक किस्त जमा हो चुकी है दूसरी किश्त आने वाला है दिनंाक 13-2-25 को वह अपना फामर्टेªेक कम्पनी का नीलें रंग का न्यू ट्रेक्टर से भूति बमर्न के ख्ेात के जुताई करने के लिये गया था जुताई करने के बाद गंजताल वाले उसके खेत में पानी लगाने के लिये ट्रेक्टर से दोपहर लगभग 1-30 बजे आया था उसके खेत तक टेªक्टर नहीं जा सकता इसलिये उसने अपने ट्रेक्टर को नहर के पास रोड़ किनारे खडा करके खेत में पानी चलाने के लिये चला गया था। वहां से दोपहर लगभग 2-30 बजे वापस आया तो जहां पर उसने टेªक्टर खड़ा किया था वहां टेªक्टर कीमती लगभग 5 लाख नहीं था कोई अज्ञात चोरी उसका टेªक्टर चोरी कर ले गया है।पुलिस ने रिपेाटर् पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की  विवेचना सुरु कर दी है।

इस ख़बर को शेयर करें