सिहोरा में आन बान और शान से लहराया तिरंगा,स्टेडियम में सम्पन्न हुआ नगर का मुख्य समारोह
जबलपुर/सिहोरा : स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर गुरुवार को जगह जगह ध्वजारोहण किया गया ।आजादी का जश्न मनाने के लिए बच्चों का उत्साह भी देखते ही बन रहा था वे तिरंगा साथ में लेकर ही स्कूल पहुंचे । सिहोरा खितौला के साथ सभी ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय आशासकीय स्कूल भवनों के साथ नगर पालिका मे अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप दुबे,जनपद पंचायत में अध्यक्ष श्रीमती रश्मि मनेन्द्र अग्निहोत्री,तहसील कार्यालय में एसडीएम रुपेश सिंघई ने ध्वजारोहण किया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
*स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह स्टेडियम में
नगर के अरुणाभ घोस स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य आयोजन रश्मिअग्निहोत्री जनपद पंचायत अध्यक्ष के मुख्यातिथ्य एंव संध्या दुबे के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया जहां जनपद अध्यक्ष ने ध्वाजारोहण किया सयुक्त परेड ध्वज सलामी एंव मुख्यमंत्री के संदेश के वाचन किया इसके बाद क्षेत्र के अमर शहीद के परिजनों के का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
*सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखा देशभक्ति का जज्बा*
स्टेडियम में मिस्पा मिशन स्कूल,यशोदा बाई कन्या खितौला,शालेम स्कूल, शिक्षा प्रचारक समिति स्कूल,शासकीय कन्या शाला,मारथोमा ग्रांम ज्योति स्कूल, चंदादेवी नारायण प्रसाद, जनता इंग्लिश मीडियम स्कूल,विष्णु दत्त सीएम राइज हाईस्कूल,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हिन्दी स्कूल,सीएम राइज माध्यमिक शाला,ग्रांम रक्षा समिति ने देशभक्ति से ओत प्रोत सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए अंत में अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्रों में किसी न किसी रुप में अपना योगदान देने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र भेटकर सम्मानित किया गया। संचालन शिक्षक अरविंद मिश्रा ने किया इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी,कर्मचारी,गणमान्य नागरिक, स्कुलो के बच्चे बडी संख्या में उपस्थित रहे।
*सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय*
सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में महावीर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष किशन जानवानी ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दुबे के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर श्रीमती अंजना सराफ,डॉ आनंद मोहन जैन,व्यवस्थापक अनुपम सराफ,राजेश दाहिया,मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी आदि उपस्थित थे।
*जय भवानी कालोनी खितौला*
जय भवानी कालोनी में भूतपूर्व सैनिक भागचंद साहू के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।कालोनी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सेना विशिष्ट मेडल से सम्मानित भूतपूर्व सैनिक एवं पूर्व सैनिक परिषद इकाई के जिला अध्यक्ष विजय मिश्रा के द्वारा आपसी भाईचारा कायम रखने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व सैनिक भूपेंद्र हल्दकार,सत्येंद्र हल्दकार,शिवचरण जयसवाल जग्गी पटेल,विवेक तिवारी,संत पटेल,अरविंद तिवारी,मनीष वाधवानी आदि उपस्थित थे ।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।