
अब तक नही बन सका स्लीमनाबाद मैं स्थाई बस स्टैंड,यात्रियों को उठानी पड़ रही परेशानी
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- गाँवो का सर्वागीण विकास हो सके,सरकार की योजनाएं ग्रामों के विकास मैं धरातल तक मूर्तरूप ले सके इसके लिए ग्राम सरकार बनी है।जो गांव के सर्वागीण विकास के लिए कार्य करती है।लेकिन बहोरीबंद विकासखण्ड की ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद जो कि तहसील भी है लेकिन स्लीमनाबाद में स्थाई बस स्टैंड और यात्री प्रतिक्षालय बनाने की ओर ध्यान नहीं दिया। वर्तमान में स्लीमनाबाद में करीब 7 हजार से अधिक की आबादी है। लोगों का कहना है कि यहां केवल जनसंख्या बढ़ रही है, सुविधाएं नहीं। चुनाव के दौरान प्रत्याशियों ने जनता से जो वादे किए पर वह सिर्फ चुनावी जुमला साबित हुआ। स्लीमनाबाद में स्थाई बस स्टैंड की वर्षों से मांग चली आ रही है, पर अभी तक किसी जिम्मेदार ने इसे पूरा करने की जहमत नहीं उठाई। इस रोड पर जल्दबाजी में सवारी के उतरने-चढऩे से हादसों का डर बना रहता है। यहां बस संचालकों को भी बस खड़ा करने कई तरह की समस्या आ रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि स्थाई बस स्टैंड और यात्री प्रतीक्षालय नहीं होने के कारण यात्रियों को धूप में खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ रहा हैं।सडक़ किनारे बने अघोषित बस स्टैंड से करीब 50 से अधिक बसों को संचालन प्रतिदिन कटनी,दमोह,जबलपुर, बहोरीबंद, मझौली,ढीमरखेड़ा, बड़वारा की ओर किया जाता है। उसके बावजूद यात्रियों की सुविधााओं के लिए यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण नहीं कराया जा रहा हैं।स्थानीय लोगों से लेकर जन प्रतिनिधियों ने कई बार प्रतीक्षालय की मांग की। गुहार आला अधिकारियों से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
यात्री प्रतीक्षालय सहित सामुदायिक स्वच्छता परिसर की दरकार
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यात्री प्रतीक्षालय के अभाव मै यात्रियों को धूप में खड़ा होना पड़ता हैं। यहां पर बनी दुकानों के टीनशेड में खड़े होने पर दुकानदार लोगों को यहां पर खड़े होने से मना कर देते हैं, जिससे यात्रियों को बारिश, गर्मी, ठंड, के मौसम में परिजनों सहित खड़ा होना पड़ता है।साथ ही सबसे बड़ी जो समस्या है वह सामुदायिक स्वच्छता परिसर की न होने की है।जिससे सबसे बड़ी परेशानी महिलाओं को होती है।स्वच्छ भारत मिशन के तहत जो सामुदायिक स्वच्छता परिसर ग्राम पंचायत के द्वारा बनाया गया है वह अघोषित बस स्टैंड स्थल को छोड़कर अन्यत्र जगह बना दिया गया है।
जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी नही कोई सरोकार
स्थानीय निवासियों व व्यापारियों का कहना है कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधियों के द्वारा बड़े बड़े वादे किए जाते है।लेकिन चुनाव जीतने के बाद अपने ही वादों से जनप्रतिनिधि मुखर जाते है।यही कारण है कि सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्य के अलावा विधायक भी निर्वाचित होकर जाते है।लेकिन मूलभूत सुविधाओं को लेकर किसी को भी कोई सरोकार नही रहता है।बहोरीबंद विधानसभा से कांग्रेस व भाजपा दोनो ही पार्टियों के विधायक बन चुके है।लेकिन स्लीमनाबाद मैं स्थाई बस स्टैंड की सुविधा पूरी नही हो सकी है।
इनका कहना है- अभिषेक कुमार जनपद सीईओ बहोरीबंद
तहसील मुख्यालय स्लीमनाबाद मैं बस स्टैंड सहित जो जरूरी मूलभूत सुविधाएं जरूरी है,इसके लिए निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया जाएगा।जो भी सुविधाओं की विशेष आवश्यकता होगी उन्हें पूर्ण कराने प्रशासनिक स्तर से भी प्रयास किये जायेंगे।
इनका कहना है- प्रणय पांडेय विधायक
स्लीमनाबाद मैं स्थाई बस स्टैंड हो इसके लिए मांगे सामने आई है।स्थाई बस स्टैंड निर्माण हो सके इसके लिए प्रशासनिक स्तर से चर्चा कर जरूरी पहल की जाएगी।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।