महिलाओं के गले से चैन और मंगलसूत्र छीनने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : तीन लुटेरों को पकड़ने में जबलपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है,पुलिस ने संजीवनी नगर,गढा,सिविल लाईन,कटनी और तेन्दूखूडा में महिलाओं के गले से सोने की चेन एवं मंगलसूत्र छीनने वाले 3 लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए छीने हुये सोने के 5 मंगलसूत्र, 12 गुरिया एवं 1 चेन जप्त किये है।

गिरफ्तार आरोपी (1) हर्ष झारिया पिता खेमचंद झारिया उम्र 18 साल निवासी पी.एन.टी.कालोनी थाना विजयनगर
(2) संतोष चौधरी पिता हीरालाल उम्र 20 साल निवासी मदरटेरसा नगर शंकर जी के मंदिर के पास थाना माढोताल
(3) रोहित रैकवार पिता प्रदीप रैकवार उम्र 19 साल निवासी उजार पुरवा लॉर्डगंज जिला जबलपुर

पहला मामला 

बुधवार के दिन पुलिस ने कंट्रोल रूम जबलपुर में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया की थाना गढ़ा में दिनांक 1/8/25 की रात श्रीमती अनीता धौलपुरी उम्र 57 वर्ष निवासी गुरुदेव कालोनी सूपाताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शाम 05 बजे सूपाताल से लौटते समय एक नीले रंग की बिना नंबर की स्कूटी मे तीन लडके आए और उसके गले मे पहना काली रंग की मोती का मंगलसूत्र जिसमे सोने का करीब 4.5 ग्राम का पेंडल था छीनकर भाग गए। रिपोर्ट पर 481/25 धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।दूसरा मामला थाना गढ़ा का है  जहाँ पर दिनांक 14-8-25 की रात श्रीमती राधा शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी राजुल सिटी ज्ञानोदय स्कूल के पास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पैदल जाते समय नीले कलर की स्कूटी में 2 लड़के आये और चलती हुयी गाड़ी से उसके गले में पहना हुआ मंगलसूत्र जिसमें पेंडल तथा गुरिया लगा था गले से छीनकर पंडा की मढ़िया तरफ भाग गये। रिपोर्ट पर 513/25 धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।तीसरा मामला थाना सिविल लाईन का है जहाँ पर दिनांक 11/8/25 को शाम श्रीमति शशि प्रभा चोबे उम्र 50 वर्ष निवासी एमआईजी 10 श्री परिसर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि जैसे ही जीआरपी थाने के सामने पहुंचे तभी सामने से एक स्कूटी मे तीन अज्ञात लडके आये एवं उसके गले कि चैन पकडी और उसे धक्का दे दिया जिससे उसके गले मे पहने सोने की चैन टूटकर उसके हाथ मे आ गयी वह चिल्लाई तो तीनो लडके उसकी चैन वजन लगभग 1.5 से 2.00 तोले की लूटकर लहराते हुए रिलायंस फ्रैस कि तरफ भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 309(4) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।चौथा मामला थाना संजीवनी नगर का है दिनांक 24-7-25 की रात्रि आिशा राजपूत उम्र 62 वर्ष निवासी बुधौलिया हास्पिटल के पीछे संजीवनीनगर ने रिपेार्ट दर्ज कराई थी कि कछपुरा ब्रिज के पास स्थित हनुमान मंदिर गौतम मड़िया से पैदल घर आते समय रात लगभग 8 बजे ज्योति कलेक्शन के सामने मेन रोड़ मे स्कूटी मे 2 लड़के आये और पीछे बैठे लड़के ने उसके गले में पहना सोने का मंगलसूत्र बलपूर्वक छीन कर संजीवीनीनगर गेट से अंदर तरफ भाग गये मंगलसूत्र में काले गुरिया एवं बीच बीच में सोने के गुरिया कुल 12 लगे थे एवं एक छोटा लाकेट पचकोण जैसा था। रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 292/25 धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पांचवा मामला थाना संजीवनीनगर का है दिनांक 9-8-25 को श्रीमति प्रीति बाई सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम खैरी थाना पाटन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कमेटी हाल के पास एक बिना नम्बर की ब्लू रंग की स्कूटी मे तीन अज्ञात लड़के बैठे थे जो उसके सामने स्कूटी अड़ा दिये तथा बीच में बैठे लड़के एवं पीछे बैठे लड़के ने उसका मंगलसूत्र जबरदस्ती खींचा, उसने मंगलसूत्र को एक तरफ पकड़ लिया फिर दोनों लड़कों ने धक्का देकर उसका मंगलसूत्र का लाकेट खींचा जिससे मंगलसूत्र टूट गया जो मंगलसूत्र का लाकेट ले कर भाग गये एवं मंगलसूत्र के काले रंग के मोती तथा सोने की एक टिकिया उसके हाथ में रह गयी । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 310/25 धारा 309(4), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले तो खुला राज 

वहीं दौरान विवेचना के संजीवनी नगर पुलिस द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये हर्ष झारिया, संतोष चौधरी, रोहित रैकवार को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ करने पर तीनों अपने साथी पियूष पटेल एवं रिंकू के साथ मिलकर संजीवनी नगर में 2, गढा, में 2 एवं सिविल लाईन में 1 तथा तेन्दूखेडा एवं कटनी में भी 1-1 लूट की घटना करना स्वीकार करते हुये लूटे हुये जेवर आपस में बांट लेना बताया। पकडे गये आरोपियों की निशादेही पर (1) सोने के 2 मंगलसूत्र एव 12 गुरिया वजनी 15 ग्राम ( थाना संजीवनीनगर ) (2) एक नग सोने की चैन वजनी लगभग – 18 ग्राम ( थाना सिविल लाईन ) (3) दो नग सोने के मंगलसूत्र वजनी लगभग 10 ग्राम ( थाना गढ़ा ) (4) एक नग सोने का मंगलसूत्र वजनी लगभग 10 ग्राम ( थाना माधवनगर जिला कटनी ) का जप्त करते हुये तीनों को उपरोक्त प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तार करते हुये फरार आरोपियो की तलाश जारी है।उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी हर्ष अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध पूर्व से अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, चोरी,के 5 अपराध पंजीबद्ध है।

उल्लेखनीय भूमिका– लुटेरों को गिरफ्तार कर छीने हुये सोने के जेवर जप्त करने में थाना प्रभारी संजीवनी नगर  बी.डी. द्विवेदी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम ,सउनि अजय पाण्डेय ,प्रधान आरक्षक दिलीप पाठक ,आरक्षक रजनीश, आकाश, अनुज , रशीद की सराहनीय भूमिका रही।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें