तिलवारा और गोसलपुर में सड़क हादसा,तीन की मौत
जबलपुर :दो अलग -अलग सड़क दुघर्टना में तीन युवकों की मौत हो गई मामला तिलवारा और गोसलपुर थाना क्षेत्र का है।वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए शवो को पीएम के लिए भेज मामले कि विवेचना सुरु कर दी है।
पहला मामला
पहला मामला थाना तिलवारा का है जहाँ पर दिनांक 7-8-25 को सुरेश झारिया उम्र 50 वषर् निवासी सोहड़ थाना बरगी ने सूचना दी कि आज रात लगभग 1-30 बजे दिनेश यादव निवासी मंगेली बरगी ने फोन पर बताया कि तुम्हारे बेटे दीपक झारिया एवं नाति रूपेश झारिया का रमनगरा वाटर प्लंाट रोड़ तिलवारा में एक्सीडेण्ट हो या है वाहन क्रमांक यूके 14 सीए 0180 का चालक तेज गति लापरवाही से रिवसर् बेक करते हुये पीछे रोड़ किनारे बैठे उसके दीपक झारिया एवं रूपेश झारिया को टक्कर मार दिया जिन्हें गम्भीर हालत मे उपचार हेतु मेडिकल काॅलेज ले गये जहां डाक्टर ने चैक कर बेटे दीपक झारिया उम्र 23 वषर् निवासी सोहड़ बरगी एवं रूपेश झारिया उम्र 19 वषर् निवासी चूल्हा गोलाई मंगेली को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।
दूसरा मामला
वहीं दूसरा मामला थाना गोसलपुर का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनाॅक 7-8-25 को रामदीन चैधरी उम्र 56 वषर् थाना पान उमरिया ने सूचना दी कि उसका भतीजा प्रमोद चैधरी उम्र 36 वषर् जबलपुर मंे राज मिस्त्री का काम करता था जो दिनाॅक 6-8-25 को मोटर सायकिल लेकर काम करने जबलपुर गया था रात 1 बजे वापस आते समय मुस्कुरा तिराहे के पास किसी अज्ञात वाहन के चालक ने भतीजे को टक्कर मार दिया जिससे पेट में नाभी के पास चोट आ गयी जिसे सिहोरा अस्पताल ले जाया गया, प्रमोद द्वारा फोन से सूचना देने पर सिहोरा अस्पताल पहुंचा जहाॅ रात 2-30 बजे प्रमोद की मृत्यु हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।