तम्बाखू न देने पर कर दी थी हत्या,तीन आरोपी गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :तम्बाखू मांगने पर न देने से नाराज होकर अज्ञात व्यक्ति पर चाकू से हमला कर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू एवं एक्सेस स्कूटी जप्त करते हुए कार्यवाही की गई है।

नाम पता गिरफ्तार आरोपी :-01. तरूण करियार पिता कन्हैया उम्र 26 साल निवासी रामपुर दुर्गानगर ओम किराना के सामने थाना गोरखपुर ,02. आकाश चौधरी पिता मुकुन्द लाल उम्र 32 साल निवासी बादशाह हलबाई मंदिर केशरवानी होटल ग्वारीघाट,03. प्रेम बेन उर्फ बब्बू बेन पिता बबलू उम्र 21 साल निवासी बादशाह हलबाई मंदिर केशरवानी होटल ग्वारीघाट

यह है मामला 

मामला थाना ग्वारीघाट का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  दिनॉक 30-8-25 को झण्डा चौक पटेल भोजनालय के सामने एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना पर थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्री सुभाष सिंह बघेल हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ भोजनालय संचालिका श्रीमति रतनी बाई पटेल उम्र 63 वर्ष ग्वारीघाट ने बताया कि दिनॉक 30-8-25 को लगभग 2-15 बजे वह अपने होटल में ग्राहकों को नाश्ता दे रही थी तभी जिलहरी मोड से एक अज्ञात युवक उम्र लगभग 25-26 वर्ष का होटल के सामने रोड पर बैठ गया तथा कुछ देर में वहीं पर लेट गया, उसने तथा उपस्थित लोगों ने सोचा कि मिरगी आयी होगी तो उक्त व्यक्ति के चेहरे पर पानी डाले जो बेहोश हेा चुका था जिसके दाहिने पैर से खून निकल रहा था। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया। अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किये किंतु अज्ञात मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी।दौरान जांच के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी एवं मुखबिरों को लगाया गया।दौरान जांच के पतासाजी पर अज्ञात व्यक्ति से तंबाकू मांगने पर तम्बाकू देने से मना करने की बात पर को बादशाह हलवाई मदिंर निवासी प्रेम बेन, आकाश, तरूण के द्वारा अज्ञात व्यक्ति पर चाकू से हमला करना ज्ञात हुआ।मर्ग जांच पर प्रेम बेन, आकाश, तरूण के द्वारा एक राय होकर अज्ञात पुरूष को जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर हत्या किया जाना पाया जाने पर तीनो आरोपियो के विरूध धारा 103 (1), 3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।वहीं घटित हुई घटना केा गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक  सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से) द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 सुश्री पल्लवी शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर  एम.डी. नागोतिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ग्वारीघाट  सुभाष चंद बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर लगाई।गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी 01. तरूण करियार निवासी रामपुर दुर्गा नगर ओम किराना के सामने थाना गोरखपुर 02. आकाश चौधरी निवासी बादशाह हलबाई मंदिर केशरवानी होटल के पास ग्वारीघाट 03. प्रेम बेन उर्फ बब्बू बेन निवासी बादशाह हलबाई मंदिर केशरवानी होटल के पास ग्वारीघाट कोअभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ करते हुये घटना मे प्रयुक्त एक बटनदार चाकू तथा आरोपियों के द्वारा घटना स्थल से भागते समय प्रयुक्त की गई एक्सेस स्कूटी एमपी 20 एस.एस 7281 को जप्त करते हुये तीनों आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय भूमिकाः- हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी ग्वारीघाट  सुभाष चंद बघेल, उप निरीक्षक उमंग अग्रवाल, प्रधान आरक्षक योगेन्द्र पटेल , आरक्षक संदीप पाण्डेय, गोपेश बघेल , छत्रपाल निषाद, शिवा बेन की सराहनीय भूमिका रही।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें