भोपाल से चुराई हुई क्रेटा कार को जबलपुर में गिरवी रखते हुए तीन आरोपी गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर ;क्राईम ब्रांच और थाना लार्डगंज पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो की भोपाल से चुराई हुई क्रेटा कार को जबलपुर में गिरवी रखने की फिराक में घूम रहे थे ,पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराई हुयी क्रेटा कार कीमती लगभग 15 लाख रूपये की जप्त करते हुए कार्यवाही की है।

यह है मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रंाच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना लार्डगंज अंतर्गत जीरो डिग्री के पास एक ग्वालियर पासिंग काले रंग की क्रेटा कार को कुछ लड़के गिरवी रखने आये है, सम्भवतः गाड़ी चोरी की है ।सूचना पर जीरो डिग्री के पास क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की संयुक्त टीम ,द्वारा दबिश दी गयी, जहॉ मुखबिर के बतायेनुसार ग्वालियर पासिंक क्रेटा कार क्रमांक एमपी 07 जेड एन 1752 खडा दिखा जिसके पास 3 युवक खडे दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा जिन्हौंने पूछताछ पर अपने नाम क्रमशः शरद शिवहरे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम थावरी कला थाना चांद जिला छिंदवाड़ा एवं संकल्प अग्रवाल उर्फ शिवा अग्रवाल उम्र 24 वर्ष निवासी वासु डेयरी के पास विजय नगर थाना विजयनगर जिला जबलपुर तथा अमित अमरोदे उम्र 25 वर्ष निवासी गोयल रेजिडेंसी थाना कोलार जिला भोपाल बताये । तलाशी लेने पर एक आधारकार्ड की फोटो कॉपी मिली जिसमें शरद शिवहरे फोटो थी तथा नाम मलिक अब्दुल समद खान लेख था साथ ही शरद शिवहरे का मूल आधारकार्ड भी मिला। तीनों से वाहन के कागजात पूछने पर नहीं होना बताये, सघन पूछताछ करने पर उक्त कार को अयोध्या नगर भोपाल क्षेत्र से चुराना स्वीकार किये।

भोपाल से चुराकर लाये थे क्रेटा 

वहीँ पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि पूर्व में भी रायपुर छिंदवाड़ा भोपाल में भी फर्जी तरीके से गाड़ी गिरवी रखकर अवैध लाभ अर्जित किया गया है, एवं गिरवी रखी गाड़ी को नकली चाबी से खोलकर चोरी कर पुनः दूसरे के पास गिरवी रख देते थे। इसके पूर्व भी थाना कोहेफिजा भोपाल क्षेत्र से एक ब्रेजा कार चुराकर छिंदवाड़ा में गिरवी रखा है।चुाराये हुये वाहन के सम्ंधी जिसके सम्बंध में पतासाजी करने पर थाना कोहेफिजा भोपाल मे ब्रेजा गाड़ी चोरी जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 656/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध होना तथा जिला भोपाल के थाना अयोधया नगर थाने मे क्रेटा कार चोरी जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 178/25 धारा 316(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया।आरोपियों के सम्बंध में थाना कोहेफिजा जिला भोपाल एवं थाना अयोध्या नगर जिला भोपाल को सूचित करते हुये आरोपियों के कब्जे से क्रेटा कार, 3 मोबाईल एवं फर्जी आधारकार्ड जप्त करते हुये तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना लार्डगंज चौकी यादव कालोनी मे इश्तगासा क्रमांक 1/25 धारा 35(1-3) बीएनएसएस , 303(2) बीएनएस दर्ज किया गया ।

उल्लेखनीय भूमिका – शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराई हुई क्रेटा कार जप्त करने में अपराध थाना प्रभारी  शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, अटल जंघेला, आरक्षक राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारधी, राजेश मातरे, चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक अनिल कुमार तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित की सराहनीय भूमिका रही ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें