देशभर के हजारों विद्यार्थी को मिला विद्यार्थी शिविर का लाभ 

इस ख़बर को शेयर करें

भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा : श्री शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी गुरुकुल में चार दिवसीय विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर का समापन सम्पन्न हुआ । विद्यार्थियों में अच्छे संस्कारों का सिंचन हों , स्वस्थ रहें , परीक्षा में अत्यधिक अंक अर्जित करें , देशसेवा के दैवीय गुण विकसित हों ; इस निमित्त प्रतिवर्ष यह आयोजन सम्पन्न होतें हैं । इस अवसर पर गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर ने बताया कि आध्यात्मिक शिक्षा के बिना आधुनिक शिक्षा अधूरी है । अच्छे संस्कारों का सिंचन , स्वस्थ रहने के लिए योगासन , मातृभूमि के प्रति लगाव , देश भक्ति के दैवीय गुण हमें आध्यात्मिक शिक्षा ही प्रदान करती है । उक्त गुरुकुल में देश के 24 राज्यों और विदेशों के विद्यार्थी भी अध्ययनरत हैं । आधुनिक शिक्षा और आध्यात्मिक शिक्षा के समन्वय के कारण ही विद्यार्थियों का चहुँमुखी विकास सम्भव होता है । पूज्य बापूजी के आशीर्वाद से देशभर में संचालित सैकड़ों गुरुकुलों में इन दिनों देशभर में यह आयोजन सम्पन्न हो रहें हैं । गुरुकुल छात्रावास में अध्ययनरत विद्यार्थी तो नियमित इन विद्याओं से परिचित हैं ।शहर के बच्चे भी भारी संख्या में अध्ययनरत हैं। इस वजह से उनके ज्ञान में वृद्धि हो इसलिए शिविर का आयोजन किया गया । ऐसे शिविरों के कारण ही बच्चों की वास्तविक योग्यता में निखार आता है । यही गुरुकुल शिक्षा पध्दति भी है ।मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध मोटिवेशन गुरु डॉ. अमर सिंह , राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त विनोद तिवारी , योगाचार्य डॉ. राम शंकर , गोविंद भाई , बाल संस्कार के प्रशिक्षक एवं आर्किटेक्ट इंजीनियर प्रवीण भाई , राघवेंद्र वसूले जी ने तीन दिनों तक अलग – अलग सत्र लेकर बच्चों का भविष्य उज्जवल हो ; इस निमित्त जरूरी टिप्स प्रदान किये । शिविर में , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई , पूजा आम्रवंशी ,सुशील सिंह परिहार , छात्रावास प्रभारी सोमनाथ पवार और समस्त स्कूली स्टॉफ़ ने अपनी – अपनी सेवाएं दी ।

 

 


इस ख़बर को शेयर करें